• Saturday, 02 November 2024
आपकी जरा सी लापरवाही से उजड़ रहे किसान, 40 बीघे का गेहूं जला

आपकी जरा सी लापरवाही से उजड़ रहे किसान, 40 बीघे का गेहूं जला

DSKSITI - Small

चेवाड़ा।

शनिवार को करण्डेय थाना क्षेत्र के बेंगुचा गांव स्थित बघार में दर्जनों किसानों के खेत मे लगी और पकी लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया। तेज हवा के बीच देखते ही देखते खेतों में लगी फसलें तेज आग की लपटों के आगोश में समा कर राख में तब्दील हो गई।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद करण्डेय थाना अध्यक्ष मो नजबुला खान ने जिला मुख्यालय स्थित दमकल दस्ता को सूचना दी।

लेकिन दमकल दस्ता के पहुंचने के पहले ही खेत मे लगी सभी फसलें जलकर भस्म बन चुकी थी। फलतः दमकल दस्ता को आग बुझाए बिना बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों की फसलें जल गई। जिसमें श्री रजक , लखन रजक , दिनेश रजक , शंकर यादव , रंजीत पासवान , संजय यादव, दशरथ यादव , बिहारी यादव , बोधु यादव सहित अन्य शामिल है। घटना में लगभग 9 लाख रुपये की फसल सम्पति का नुकसान पहुंचा है। सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल शेखपुरा एवम लखीसराय जिला के सीमांकन क्षेत्र पर अवस्थित है। अगलगी की इस भीषण घटना के बाद दर्जनों किसान कंगाल बन चुके है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

aaa

Comment / Reply From