• Friday, 01 November 2024
लोजपा जिला अध्यक्ष और उनके बाउंसर पर घर से खींच कर मारपीट करने का एफआईआर

लोजपा जिला अध्यक्ष और उनके बाउंसर पर घर से खींच कर मारपीट करने का एफआईआर

DSKSITI - Small

चेवाड़ा।

अपने साथ पहलवान (बाउंसर) लेकर चलने वाले लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली और उनके बाउंसर के ऊपर घर से खींच कर मारपीट करने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई है। साथ ही साथ महिलाओं से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है। उधर इस मामले में लोजपा जिला अध्यक्ष के बाउंसर के द्वारा भी अपने साथ मारपीट करने और घर पर हमला करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराया गया है।

पीड़ित मो आफताब आलम द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लोजपा जिला अध्यक्ष सहित चार निजी अंगरक्षकों ( बाउंसर बॉडीगार्ड ) , उनके सहयोगी मो मोनी और जिला अध्यक्ष के वाहन चालक राहुल कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए घर मे घुसकर उन्हें और उनके पुत्रों को खींचकर मारपीट करने , घर की लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।

जबकि घायल बॉडीगार्ड ने मुकदमें में आरोप लगाया कि बीती रात्रि लगभग 9 बजे बाजार से इमाम गजाली के घर वापस लौटने के क्रम में मो आफताब आलम और उनके दो पुत्रों सहित 7 नामजद व दस अज्ञात लोंगो ने अचानक हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया। घायल बॉडीगार्ड को चोटें पैर में आई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नही है। उन्होंने बताया कि लोजपा जिला अध्यक्ष और मो आफताब आलम के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है। गत छह माह पहले भी दोनो पक्षों के बीच मुकदमेंबाजी हुई थी। घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From