• Friday, 01 November 2024
थानेदार ने सीआरपीएफ जवान को थाने में बंद कर पीटा

थानेदार ने सीआरपीएफ जवान को थाने में बंद कर पीटा

DSKSITI - Small

दीपक कुमार / शेखपुरा

सीआरपीएफ जवान को थाने में बंद कर थानेदार और पुलिसकर्मियों के द्वारा पिटाई की गई। घटना में घायल सीआरपीएफ जवान पीएमसीएच में इलाज करा रहा है। उसका एक कान मारपीट में पूरी तरह से चोटिल हो गया है। जबकि जवान के मां के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस आशय का परिवार शेखपुरा कोर्ट में दर्ज कराया गया है।

मंगलवार को परिवादी ने सीजेएम कोर्ट में जयरामपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह सहित कई दरोगा, एक चौकीदार एवं पांच अज्ञात पुलिस के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया। सभी दरोगा पर आरोप है कि परिवादी की पत्नी के साथ छेड़खानी एवं पुत्र सीआरपीफ़ जवान के साथ मारपीट किया गया।

परिवादी जिले के जयरामपुर थाना अंतर्गत तेउस निवासी चतुरानन्द सिंह उर्फ कमलेश्वरी प्रसाद सिंह है। परिवादी के अधिवक्ता मोहम्मद मकवुल खां ने बताया कि परिवादी के पुत्र सीआरपी तेजबहादुर की ससुराल शेखोपुर सराय के नीमी गांव में है। जहां जमीनी विवाद लेकर शेखोपुर सराय थाना कांड संख्या 90 /2016 में अभियुक्त है।

उक्त मुकदमा से सम्बंधित न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जमानत के बाद आत्मसमर्पण पत्र जयपुर थाना के जमादार नंदन यादव को दी। बावजूद उसी केस का निर्गत वारंट लेकर सभी दरोगा परिवादी के घर में प्रवेश कर गया। जहां परिवादी की पत्नी घर में अकेली थी। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह गाली देते हुए धक्का देकर गिरा दिया और घर में तलाशी लेने लगे। जब तेज बहादुर घर में नहीं मिला तब थानाध्यक्ष सहित सभी दरोगा एवं पुलिसकर्मी धमकी देते गया कि अपने पुत्र सीआरपी को थाना पर हाजीर करा दो नहीं तो घर को तोड़ फोड़ देंगे।

जबकि वहां परिवादी की पत्नी अपने पुत्र का जमानत करा लेने की बात कहती रही। 6 दिसंबर को तेज बहादुर आत्मसमर्पण पत्र का फोटो कॉपी लेकर थाना पहुंचा। तब फोटो प्रति कागज को थानाध्यक्ष फाड़ दिया और सभी मिलकर सीआरपी जवान के साथ मारपीट, मुक्का एवं दरोगा रामानुज सिंह रायफल ने कुंदा से कान के पास मारा। जिससे सीआरपी के शरीर के अन्य भागों पर जख्म हुआ। जिसका इलाज उसने सदर अस्पताल शेखपुरा से लेकर पीएमसीएच पटना तक कराया। जहां डॉक्टर ने कान का चदरा फट जाने की बात कही और अभी एक कान से सुनाई देना स्थाई रूप से बंद हो गया है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From