मुफ्त चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़
शेखपुरा।
मकर संक्रांति के अवसर पर गत वर्षों की भांति मंगलवार को सदर प्रखंड के कोसम्भा गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पटना , बिहारशरीफ , नवादा और जमुई से आधा दर्जन से अधिक की संख्या में चिकित्सक पहुँचकर लगभग पांच सौ लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही जरूरतमंद लोंगो मुफ्त में दवा आदि भी उपलब्ध कराया।
इस स्वास्थ्य शिविर में अपना इलाज कराने दूरदराज के गांव के लोग कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बाबजूद शिविर स्थल पर सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिए थे। शिविर का का विधिवत उदघाटन बिहारशरीफ के ख्याति प्राप्त चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र प्रसाद , सनैया पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन कुमार , एवम सेवानिवृत वरीय बैंक प्रबंधक दयानन्द प्रसाद ने फीता काटकर किया। शिविर में फिजिशियन डॉ अखिलेश कुमार , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार , सर्जन डॉ अमित कुमार ,फिजिशियन डॉ सुनील कुमार ने मरीजों का इलाज किया। साथ ही उन्हें आवश्यक सलाह भी दिया।
चिकित्सकों ने वृद्ध एवम बच्चों को ठंड में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी। ठंड में बाहर निकलने के पहले शरीर कान , सिर आदि को अच्छी तरह से ढंक कर निकलने , गर्म पानी से नहाने और पीने की सलाह दी। गर्मी के अनुपात में कम पानी पीने की भी सलाह दी। ठंड के कारण ब्लड प्रेशर , निमोनिया , दम्मा, मधुमेह के रोगियों को परेशानी बढ़ सकती है। फलतः उन्हें हिफाजत में रहने की सलाह दी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!