• Friday, 01 November 2024
जल जीवन हरियाली: मानव श्रृंखला की तैयारी

जल जीवन हरियाली: मानव श्रृंखला की तैयारी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

समाहरणालय के मंथन सभागार में अपर समाहर्ता शेखपुरा के अध्यक्षता में मानव श्रंृखला अभियान को सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। आज के बैठक में शेखपुरा प्रखंड एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थें। अपर समाहर्ता ने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशा-मुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में संदेश देने के लिए मानव श्रंृखला का निर्माण किया जा रहा है। जिले में कुल 144 किलोमीटर सड़कों पर मानव श्रंृखला का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावें जिले के सभी 712 वार्डों में 100-100 मीटर पर भी मानव श्रंृखला का निर्माण किया जायेंगा।

इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है आप सभी प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों के माध्यम से जल जीवन हरियाली का संदेश देने के लिए वातावरण तैयार करें।
श्रीमती इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने अधिकारियों को निदेश दिए कि मानव श्रंृखला अभियान को सफल बनाने में जुट जाएॅ सोमवार को समाहरणालय में मानव श्रंृखला का पूर्वाभ्यास अधिकारियों और कर्मचारियों से कराया जायेंगा। प्रतिदिन मानव श्रंृखला अभियान के लिए कार्यक्रम चलाने का निदेश दिए।

मानव श्रंृखला अभियान को सफल बनाने के लिए सभी उच्च विद्यालयों में 09 जनवरी 2020 को साइकिल रैली, 14 जनवरी 2020 को प्रभात फेरी एवं 18 जनवरी 2020 को मशाल जुलूस निकाला जायेगा। सभी प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया है कि 06 जनवरी 2020 को अपने-अपने विद्यालयों में चित्रकला, निबंध, भाषण प्रतियोगिता का कार्य पूर्ण करें और प्रखंड स्तर पर 07 जनवरी 2020 को यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता 09 जनवरी 2020 को आयोजित होगा। सभी विद्याओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी के द्वारा आकर्षक उपहार दिया जायेगा।

सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने कहा कि जिम्मेदारी एवं कर्तव्य पालन से यह मानव श्रंृखला का अभियान सफल किया जाना है। जल जीवन हरियाली जन मानस से जुड़ा हुआ है। जल एवं हरियाली का संदेश जन-जन को देना है जिसके पक्ष में यह मानव श्रंृखला का निर्माण किया जा रहा है। सभी प्रधानाध्यापक स्वामित्व के दृष्टिकोण से यह अभियान को सफल बनाएॅं इसके तहत आहर, पइन, तालाब, कुआॅ आदि का जीर्णोंद्धार किया जायेंगा। आज दो पाली में यह बैठक आयोजित की गई। प्रथम पाली में 100, द्वितीय पाली में 136 प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। 23 प्रधानाध्यापक बैठक से अनुपास्थित पाएॅ गयें जिन पर विधि-सम्मत् कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।

इस अवसर पर सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने जल और हरियाली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए जल और हरियाली दोनों अनिवार्य है। दोनों को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। इसी को संदेश देने के लिए 19 जनवरी 2020 को 11.30 बजें पूर्वा॰ से 12.00 बजें मध्यान् तक 144 किलोमीटर सड़कों पर मानव श्रंृखला का निर्माण किया जा रहा है जिसमें करीब जिला से 04 लाख नागरिक भाग लेंगे। उन्होंने प्रधानाध्यापक से आग्रह किया की सभी बच्चों को प्रतिदिन यह संदेश देंः-
पानी है तो हरियाली है, जीवन में खुशहाली है।
19 जनवरी 2020 की मानव श्रंृखला की तैयारी है।
DSKSITI - Large

144 किलोमीटर सड़क को उप मार्ग 01 से 08 तक बाॅटा गया है। इसमें मुख्य मार्ग की लम्बाई बिहटा हटिया मोड़ से सिरारी तक 29 किलोमीटर पर निर्माण होगा। इसके अलावें उप मार्ग संख्या-01 से 08 तक 115 किलोमीटर सड़क पर मानव श्रंृखला का निर्माण किया जायेंगा। इस अवसर पर सतीश कुमार सिंह डीपीओ न मानव श्रंृखला के सफल अभियान के लिए प्रधानाध्यापकों को कई निदेश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From