• Saturday, 02 November 2024
इस जिले को मिली 400 करोड़ की योजनाओं की सौगात, देखिए

इस जिले को मिली 400 करोड़ की योजनाओं की सौगात, देखिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिले में जल जीवन हरियाली योजना के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के द्वारा 400 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इस दौरान जिले में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई कॉलेज का जहां उद्घाटन किया गया। वहीं बाजितपुर में बनने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास शामिल है ।

मुख्यमंत्री के द्वारा 119 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिसमें 36 करोड़ 35 लाख का शेखोपुरसराय में राजकीय पॉलीटेक्निक भवन का निर्माण कार्य जबकि 10 करोड़ 88 लाख की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया गया।

मुख्यमंत्री के द्वारा जिले में कई बड़ी योजना का शिलान्यास किया गया। जिसके तहत शेखपुरा बाजितपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय निर्माण का कार्य शामिल है इस मद में 86 करोड़ 25 लाख की लागत की योजना है। जबकि 4 करोड़ 94 लाख की लागत से शेखपुरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 100 शैय्या का पुरुष छात्रावास का निर्माण होना है। इसी तरह से 14 करोड़ 63 लाख की लागत से महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्माण होना है।

इन योजनाओं में जिले में चल रहे नल जल योजनाओं पर होने वाले करोड़ों की लागत भी शामिल है। जबकि कई करोड़ की लागत से विभिन्न जगहों पर बनने वाले मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में जहां मुख्यमंत्री ने लोगों से पर्यावरण और जल संचय में सहभागिता की अपील की । वहीं शराबबंदी को बिहार के लिए वरदान बताया।

मुख्यमंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 19 जनवरी को इसके लिए होने वाले मानव श्रृंखला में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि बिहार मजबूत हो सके।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From