करोड़ों लेकर नन बैंकिंग कंपनी महुआ बैंक लोगों को नहीं दे रहा पैसा, मैनेजर को बनाया बंधक
बरबीघा
करोड़ों की राशि लेकर एक नन बैंकिंग कंपनी फरार हो गई। महुआ संयुक्त दायित्व समूह विकास सहकारी समिति लिमिटेड नाम से इस नन बैंकिंग कंपनी का शाखा बरबीघा के कोइरीबीघा मोहल्ले में संचालित था। कई दिनों से बैंक में ताल लटक गया है।
उस शाखा में पिछले चार-पांच सालों में प्रत्येक दिन उपभोक्ताओं के द्वारा राशि जमा की जाती थी परंतु 5 साल पूरा होने पर किसी उपभोक्ता को पैसे वापस नहीं किए जा रहे।
शनिवार को बैंक मैनेजर को बना लिया और बाइक छीन ली। कोयरीबीघा निवासी सुनील पंडित नामक ब्रांच मैनेजर को स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को बंधक बना लिया और उसे पैसे की मांग करने लगे।
15 करोड़ से अधिक राशि लेकर फरार होने का अनुमान
5 साल से संचालित है हम महुआ बैंक नामक इस नेट बैंकिंग कंपनी में 15 करोड़ से अधिक की राशि लोगों की जमा होने का अनुमान लगाया जा रहा है और यह राशि परिपक्वता के बाद लौटाई नहीं जा रही। उपभोक्ता राजेश चौधरी, पिंकी देवी, विनय कुमार (सभी कोइरीबीघा नारायणपुर मोहल्ला निवासी हैं) ने बताया कि सभी लोगों का एक लाख से अधिक कंपनी में जमा है पर कंपनी में पिछले 3 माह पहले से परिपक्वता के बाद भी पैसा लौटा रही।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुनील पंडित ने बताया कि सभी की राशि को हेड ऑफिस भेजा गया है। हेड ऑफिस से पैसा नहीं आने की वजह से पैसे लौटाने में दिक्कत हो रही है। उसके स्तर से कोई गड़बड़ी नहीं की गई है।
कंपनी पैसा देगी तो लौटा दिया जाएगा। जबकि थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सभी लोग ब्रांच मैनेजर को लेकर थाने पहुंचे थे जहां सभी ने समझौता कर सोमवार को हाजीपुर हेड ऑफिस जाने का निर्णय लिया और वहां से आने के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी । ब्रांच मैनेजर के द्वारा पैसा लौटाने का कंपनी की तरफ से भरोसा दिया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!