• Saturday, 02 November 2024
सज धज कर सभा स्थल तैयार , सीएम के आने का इंतजार

सज धज कर सभा स्थल तैयार , सीएम के आने का इंतजार

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा के मटोखर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। पंडाल और सभा स्थल को सजा धजा गया है । अब उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।

बता दें की सीएम का कार्यक्रम 1:00 बजे दोपहर से रखा गया है । जनजीवन और हरियाली योजना को लेकर यहां पूरी तरह से तैयारी की गई है। कई पंडाल लगाए गए हैं। जहां विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा यहां पौधारोपण करने की भी तैयारी की गई है। भव्य पंडाल और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री का आगमन 1:00 बजे होने जा रहा है । जिला प्रशासन के द्वारा लगातार की गई तैयारी के परिणाम पंडाल सज कर तैयार हो गया है।

डीपीआरओ ने बताया कि जल जीवन हरियाली यात्रा के अंतर्गत नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा जागरूकता सम्मेलन एवं विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास मटोखर दह कारे पंचायत शेखपुरा में दिनांक 28.12.2019 मध्यान् में कार्यक्रम निर्धारित है। मटोखर दह में मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। जिला प्रशासन के द्वारा इसकी व्यापक तैयारियाॅ की है।

इनायत खान जिलाधिकारी एवं दयाशंकर पुलिस अधीक्षक शेखपुरा के द्वारा प्रतिदिन कार्य स्थल पर जाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत पोखर, तालाब, कुआॅ, आहर पैन आदि का बड़े पैमाने पर जीर्णोंद्वार कराया गया है।

नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के द्वारा 53 योजनाओं का 11912.95 लाख में निर्मित का उद्घाटन किया जायेगा एवं 81 योजनाओं का जिसकी लागत 28502.63 लाख रूपयें का शिलान्यास भी किया जायेगा। मटोखर दह में बड़े पैमाने पर पौधा रोपण किया गया है। मटोखर दह के पहाड़ी, दरगाह, तालाब आदि को आकर्षक ढॅंग से सजाया गया है। मटोखर के पहाड़ी पर भी पौधा रोपण किया गया है। इसपर जल जीवन हरियाली का संदेश देने के लिए आकर्षक एवं अद्भूत ढॅग से सजाया गया है। बगल में एक नव निर्मित तालाब का निर्माण किया गया है। सौलर लाईट लगाकर मटोखर दह को सुसज्जित किया गया है।

जिला सूचना जन-सम्पर्क कार्यालय शेखपुरा के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए 20 बड़े और 60 छोटे हाॅल्डिंग/फलेक्सी का निर्माण चिन्हित स्थलों पर कराया गया है। मटोखर दह स्थित कृषि विभाग के द्वारा जैविक विधि से फसल लगाना ड्रिप एरिगेशन, सामुहिक ड्रिप एरिगेशन के साथ-साथ कम सिंचाई में अधिक फसल उत्पादन का संदेश दिया जा रहा है। कुसुम्भा से देवरा गाॅव होते हुये हैलिपेड तक सड़क का निर्माण फ्लैंक बिजली के खम्भों पर बल्व, पौधा रोपण एवं साफ सफाई का कार्य किया गया है।

DSKSITI - Large

मटोखर एवं देवरा गाॅव में स्थित आॅगनवाड़ी केन्द्रों को रंग-रोगन, साफ-सफाई आदि का कार्य कराया गया है। मंच से दर्शक दीर्घा की व्यवस्था आमजनों का आने-जाने के लिए मार्ग, दर्शक दीर्घा में महिलाओं, भीआईपी, मीडया, पुरूष दीर्घा, डी एरिया की पूर्ण व्यवस्था की गई है। इस स्थल पर आकर्षक स्टाॅल, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। कार्य स्थल पर जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रकार के सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए बड़े पैमाने पर फलेक्सी लगाया गया है। मुख्यमंत्री बिहार को जल जीवन हरियाली योजना का संदेश आमजनों को देने के लिए विशाल आधुनिक मंच एवं दर्शक दीर्घा बनाया गया है। दर्शक दीर्घा के पास ही दो हैलिपेड का निर्माण कराया जा रहा है। मटोखर कार्य स्थल पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ सभी अधिकारी अपने-अपने निर्धारित कार्य को अंतिम रूप देने में व्यस्त है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From