• Friday, 01 November 2024
दरोगा बहाली की होनी है परीक्षा, यहां-यहां बनाया गया है सेंटर

दरोगा बहाली की होनी है परीक्षा, यहां-यहां बनाया गया है सेंटर

DSKSITI - Small

शेखपुरा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्षा अवर निरीक्षक ,सहायक अधीक्षक कारा एवं सहायक अधीक्षक कारा के पद की रिक्तियों के लिए आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर 2019 रविवार को दोनों पारियों में कदाचार मुक्त एवं शांति वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी से शेखपुरा एवं पुलिस अधीक्षक से शेखपुरा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यांन तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 अपराहन 4:30 अपराहन तक जिले के छह चयनित परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण , निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए चार स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

स्टैटिक दंडाधिकारी , जोनल दंडाधिकारी और उड़नदस्ता टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है । स्टैटिक दंडाधिकारी 18 जोनल दंडाधिकारी 03 एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी 02 को उप विकास आयुक्त और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है ।

जिले के केंद्र __रामाधीन कॉलेज 600 संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज 400 डीएम उच्च विद्यालय 500 मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय 300 इस्लामिया उच्च विद्यालय400 अभ्यास विद्यालय300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की सघन निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है। 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले अपने-अपने निर्धारित केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी लेने के उपरांत ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी लेने के उपरांत ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कागजात या किताबें आदि नहीं लेकर आएंगे। O 2 परीक्षार्थियों के बीच 3 फीट की दूरी कम से कम रखने का निर्देश दिया गया है ।सभी परीक्षार्थियों का अलग-अलग वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी।
केंद्र अधीक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता टीम को परीक्षा संचालन के संबंध में व्यापक निर्देश दिए गए हैं ।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन निष्पक्ष और समय करना सुनिश्चित करेंगे।
जोनल दंडाधिकारी में सतीश कुमार वरीय उप समाहर्ता,अमित कुमार रिक्शे वरीय उप समाहर्ता एवं सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया। है।
परीक्षा को स्वच्छ एवं निष्पक्ष संचालन के लिए सत्य प्रकाश शर्मा को संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी ।किसी भी परीक्षा केंद्र के पास फोटोस्टेट मशीन का संचालन परीक्षा अवधि में नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
DSKSITI - Large

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शेखपुरा ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From