• Friday, 01 November 2024
03 लाख 51 हजार पौधे लगाने की कहाँ है योजना, जानिए

03 लाख 51 हजार पौधे लगाने की कहाँ है योजना, जानिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

श्रवण कुमार ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। इस अवसर पर मंत्री को पौधे देकर जिलाधिकारी के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रंधीर कुमार सोनी विधायक शेखपुरा, रौशन कुमार सभापति नगर परिषद् बरबीघा को भी पौधा देकर स्वागत किया गया।

बैठक में मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान को 15 विभागों की सहायता से योजना का कार्यान्वयन की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य है जल का संचय कैसे किया जाय कि भविष्य में इसका संकट का सामना करना नहीं पड़ें। परम्परागत खेती की पद्धति से किसान अपने खेतों की सिंचाई करते थें। प्रदेश में जितने जल श्रोत है सभी को अतिक्रमण से मुक्त करते हुये जीर्णोद्धार किया जाना है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए वातावरण बनाया जाना अपेक्षित है। इसका संबंध आम जनता से जुड़ा हुआ है। इसलिए सबका सहयोग जरूरी है। सरकार की नीतियों को अमल में लाना है। इसके लिए पैदा होने वाली समस्याओं को डटकर मुकावला करना होगा। जिले में पौधा रोपण का अच्छा कार्य हुआ है। इस कार्य के लिए जन-प्रतिनिधियों एवं आम जनता को भी आगे आना होगा। सरकार का निश्चय है कि एक दिन में 03 लाख 51 हजार पौधे को लगाना है। इसके लिए पौधेशाला का निर्माण करना पड़ेगा। लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुये हम इस योजना को सफल बनायें।
मंत्री ने कहा कि 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली योजना का संदेश जन-जन को देने के लिए मानव श्रंृखला का निर्माण कराया जा रहा है। यह योजना जल और वायु के परिवर्तन से जुड़ा हुआ है। इस योजना के विफल होने पर आम जनों का स्वास्थ्य खराब होगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर जन-सम्पर्क करते हुये समन्वय की आवश्यकता है। कृषि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत एवं मत्स्य विभाग के द्वारा 40 प्रतिशत के अनुदान पर तालाब की खुदाई की जा रही है। माननीय मंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी प्रखंड वासियों को मिलना चाहिए। अरियरी प्रखंड के चाॅदी पहाड़ी पर भी नये-नये तालाब बनाने की आवश्यकता है।

श्रीमती इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना को सफल कार्यान्वयन के लिए कुल 500 सार्वजनिक कुएॅं को चिन्हित किया गया है। जिसमें से पी एच ई डी के द्वारा 16 कुओं का जीर्णोद्धार पूर्ण किया गया है। इसके अलावें 1491 आहर, पैन, 1530 कुओं को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कारवाई की जा रही है। अबतक 30 से अधिक तालाब, आहर, कुओं आदि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। लघु सिंचाई के द्वारा 166 तालाब/पोखर जो 01 एकड़ से अधिक है उसको जीर्णोंद्धार के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है। ऐसे तालाब और पोखर की संख्या जिले में 277 है। जिसमें से 66 को जीर्णोद्धार कर दिया गया है। अब तक जिले में 53 सरकार भवनों को वाटर हारवेटिंग से जोड़ा गया है। जिले में सार्वजनिक चापाकलों की कुल संख्या-10903 है। जिसमें से 611 चापाकलों के पास पानी सोख्ता का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 05 नदियाॅ है जिसमें मौसमी जल आता है। नये योजना के कार्यान्वयन से जल जीवन हरियाली योजना में प्रगति की जा रही है। इसके लिए कार्य योजना का गठन किया गया है। सोलर ऊर्जा का प्रयोग सभी कार्यालयों में प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इसके लिए 329 सरकारी कार्यालयों को चयन किया गया है।
रंधीर कुमार सोनी विधायक शेखपुरा ने कहा कि जिले में चेक/डैम के निर्माण में जन-प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाय। इस संबंध में जो फिडबैक प्राप्त होंगे उसकोे अमल में लाया जा सकता है। रौशन कुमार सभापति नगर परिषद् बरबीघा ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पैन की उड़ाही लगातार करने की आवश्यकता है।
बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिले में जल जीवन हरियाली योजना पर विस्तृत प्रकाश डालें। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से वर्षापात में कमी एवं भूमिगत जल का अधिक दोहन होने से भूजल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। इसके समाधान के लिए सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना आरंभ की गई है। इस योजना को सफलीभूत करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग को नोडल नामित किया गया है।
DSKSITI - Large

आज की बैठक में राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, कंुवर सिंह सिविल सर्जन, संजय कुमार डी सी एल आर, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी शेखपुरा, सत्येंद्र त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नंद किशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, लाल बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सभी कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From