नागरिकता संशोधन विधेयक मुद्दों से भटकाने की साजिशः रालोसपा
शेखपुरा।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि यह विधेयक खतरनाक है और खास मकसद के तहत इसे लाया गया है. फजल इमाम मल्लिक ने यहां बयान जारी कर कहा कि रालोसपा का मानना है कि भाजपा और एनडीए में शामिल पार्टियां हर मोर्चे पर नाकाम हैं और मूल मुद्दों से भटकाने के लिए इस विधेयक को लाया गया है.
मल्लिक ने कहा कि विधेयक के जरिये धार्मिक उन्माद खड़ा कर दूसरे मुद्दों से भटकाने की कोशिश है. उनहोंने इसे देश के लिए खतरनाक बताया और कहा कि क्या हम धार्मिक आधार पर कोई नया देश बनाने जा रहे हैं. मल्लिक ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान के मूल मकसद के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से यह कह रहे थे कि भाजपा संविधान में छेड़छाड़ करना चाहती है ताकि पिछड़ों, गरीबों, अकलियतों और गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया जा सके. मल्लिक ने तंज करते हुए कहा कि शिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, भुखमरी, महंगाई, गैंगरेप, अन्याय व किसानों की बदहाली सहित देश की दूसरी समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है.
भाजपा और संघ परिवार अपने एजंडे को लागू करने में लगी है. मल्लिक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपने आपको मुसलमानों के चैंपियन बताने वालों ने इस विधेयक का साथ देकर साफ कर दिया कि वे मुसलमानों का अब तक भावनात्मक शोषण करते रहे हैं. दूसरी तरफ, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष खालिद इमाम मल्लिक ने इस बिल को गैरसंवैधानिक बताते हुए कहा कि इसके खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा. चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सरवर, मोहम्मद अख्तर, मुकेश यादव, प्रह्लाद चौधरी, हबीब और राजा ने भी इस बिल का विरोध किया है.
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!