• Friday, 01 November 2024
दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति परीक्षा बच्चों ने लहराया परचम

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति परीक्षा बच्चों ने लहराया परचम

DSKSITI - Small

बरबीघा

भारतीय डाक विभाग द्वारा कराए गए दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले से कुल 23 छात्र/छात्राओं ने सफलता हासिल की है। यह छात्रवृत्ति परीक्षा 9 अक्टूबर को शेखपुरा में आयोजित की गई थी जिसमें वर्ग छह से नवम तक के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कुल 489 छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत:स्वस्थ भारत अथवा महिला सशक्तिकरण विषय पर एक फिलेटली प्रोजेक्ट बनाकर बिहार परिमंडल, डाक विभाग पटना को भेजना होगा, तदुपरांत इन सफल बच्चों को डाक विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में एक वर्ष तक प्रति माह पांच सौ रुपये दिया जाएगा।

इस परीक्षा में शेखपुरा जिले से सफल कुल 23 छात्र/छात्राओं में सबसे अधिक बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के 12 बच्चों ने सफलता पाई है, वहीं बरबीघा के ही संत मैरी स्कूल के 4 , शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल के 3 , मध्य विद्यालय सिरारी के 2 एवम मध्य विद्यालय मेहुस व चेवाड़ा के एक-एक बच्चों ने भी इस परीक्षा में सफलता पाई है।

डाक विभाग द्वारा आयोजित दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति परीक्षा में शेखपुरा जिले से चयनित कुल 23 छात्र/छात्राओं में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के कुल 12 बच्चों ने सफलता हासिल की।

इन सफ़ल बच्चों को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने विद्यालय के छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इन सफ़ल बच्चों को डाक विभाग द्वारा एक वर्ष तक पांच सौ रुपये की राशि छत्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। सफल बच्चों में ज्ञान दीप, आनंद पाठक, अमन, दिव्यांशु, शुभम, श्रीभुवन, चक्रवर्ती साहब, सिमरन, नीरू, प्रीति, रणधीर कुमार एवम राजलक्ष्मी हैं। सभी सफल छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा बधाई दी गई है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From