रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर प्रवेश परीक्षा में आदर्श विद्या भारती के बच्चों ने लहराया परचम
बरबीघा
रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज प्रकाशित हुआ । जिसमें प्रथम भाषा हिंदी रखने वाले कुल 17 विद्यार्थी सफल हुए । उन 17 सफल विद्यार्थियों में बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती से कुल 8 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर एक बार फिर अपने विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया ।
सभी सफल विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन तथा नामांकन की तिथि 12 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी सफल विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ।
आगामी परीक्षाओं के लिए उन्होंने बच्चों को एकाग्र चित्त होकर परिश्रम करण करने की सलाह दी । सफल विद्यार्थियों में रितिक वत्स , क्रमांक :357, बड़गांव( नालंदा ),शुभम बाबू क्रमांक :336 ,मुर्गियाचक( नालंदा) हर्ष राज , क्रमांक 264, नर्घोघी (समस्तीपुर ),रितिक राज, क्रमांक: 277 ,वजीरगंज( गया )सौरव कुमार ,क्रमांक :337 ,बिहार शरीफ (नालंदा )सौरभ कुमार ,क्रमांक :273 सादिकपुर (नवादा ),वैभव राज, क्रमांक :274 अफसर (नवादा )आर्यन राज ,क्रमांक :28 8 ,गिर हिंडा (शेखपुरा )शामिल हैंl सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गयाl पिछले महीने भी आरके मिशन पुरुलिया के लिए आदर्श विद्या भारती से 15 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थीl
इस सम्मान समारोह में कई अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक सौरव कुमार, राम रतन कुमार, विनायक कुमार, राजा बाबू ,कृष्णा गुप्ता, रविशंकर कुमार ,राजीव कुमार ,सत्यजीत पटेल ,संजय कुमार ,अजीत कुमार ,अर्जुन प्रसाद, सतीश कुमार ,अवध किशोर प्रसाद ,भागवत प्रसाद तथा अन्य कई उपस्थित शामिल थे l
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!