पैक्स निर्वाचन : कब नामांकन। क्या क्या है व्यवस्था
शेखपुरा
हरिशंकर राम अपर समाहर्ता के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में अगामी पैक्स निर्वाचन 2019 के कार्यों को सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिले में दो चरणों में 102 मतदान केन्द्रों पर चुनाव होना है।
इसके लिए कुल 46 भवनों को चिन्हित किया गया है। इसके लिए 350 कर्मियों को मतदान कार्यों में लगाया जायेगा। कार्मिक कोषांग के द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया गया है द्वितीय प्रशिक्षण एक सप्ताह के बाद दिया जायेगा। नामांकन के लिए सभी प्रखंडों में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश विधि कोषांग को दिया गया है। इसके लिए जगह-जगह पर वैरिकेटिंग किया जायेगा।
नामांकन तिथि और समय-प्रथम चरण 26 नवम्बर से 28 नवम्बर को 11.00 बजें पूर्वा॰ से 03.00 बजें अप॰ तक। तृतीय चरण 30 नवम्बर से 02 दिसम्बर 2019 को 11.00 बजें पूर्वा॰ से 03.00 बजें अप॰ तक।
समीक्षा की तिथि और समय- प्रथम चरण 29 से 30 नवम्बर एवं तृतीय चरण का 03 दिसम्बर से 04 दिसम्बर 2019 को 11.00 बजें पूर्वा॰ से 03.00 बजें अप॰ तक।
अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि-प्रथम चरण का 02 दिसम्बर 2019 को एवं तृतीय चरण 06 दिसम्बर 2019 को 11.00 बजें पूर्वा॰ से 03.00 बजें अप॰ तक।
मतदान की तिथि और समय- प्रथम चरण 09 दिसम्बर 2019 को 07.00 बजें पूर्वा॰ से 03.00 बजें अप॰ तक।
तृतीय चरण 13 दिसम्बर 2019 को 07.00 बजें पूर्वा॰ से 03.00 बजें अप॰ तक।
मतगणना की तिथि प्रथम चरण का 10 दिसम्बर 2019 को एवं तृतीय चरण का 14 दिसम्बर 2019 को 08.00 बजें पूर्वा॰ से
आदर्श आचार संहिता कोषांग को निदेश दिया गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अवश्यक बैठक कर इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करायें। जिले में 39 पैक्सों में चुनाव कराया जायेगा।
आज की बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, मनोज कुमार शर्मा जिला सहकारिता पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सत्येंद्र त्रिपाठी निदेशक डीआरडीए के साथ-साथ कई कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!