• Friday, 01 November 2024
डीटीओ और माइनिंग ऑफिसर पर हमला, बाल-बाल बचे

डीटीओ और माइनिंग ऑफिसर पर हमला, बाल-बाल बचे

DSKSITI - Small

बरबीघा

जिला परिवहन पदाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध पत्थर खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार के रात्रि दस बजे पत्थर माफियाओं के द्वारा हमला कर दिया गया। इस हमले में दोनों पदाधिकारी जहां जा बाल-बाल बचे वहीं वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना बरबीघा शेखपुरा रोड में सर्वा गांव के पास घटी बताई जा रही है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया
जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन तथा खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए संयुक्त छापेमारी कर रहे थे तभी कई लोग जुट कर आए और पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में दोनों पदाधिकारी किसी तरह से बचे परंतु वाहन को छतिग्रस्त कर दिया गया।

घटना के बाद मौके से दो ओवरलोडेड पत्थर लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है और दोनों के पीड़ित पीड़ित स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है वहीं चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From