• Friday, 01 November 2024
सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट आया और इस स्कूल के बच्चों ने मचा दिया धमाल

सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट आया और इस स्कूल के बच्चों ने मचा दिया धमाल

DSKSITI - Small

बरबीघा, शेखपुरा:

नेतरहाट के तर्ज पर बिहार राज्य में स्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के वर्ग छह में नामांकन के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद पैरंट्स डे के अवसर पर स्थानीय आदर्श विद्या भारती बरबीघा में सफल बच्चों , अभिभावकों तथा शिक्षकों के बीच खुशी एवं जश्न का माहौल छा गया l

उपस्थित सभी अभिभावक अपने -अपने बच्चों की सफलता का समाचार सुनकर काफी गदगद थे l इस वर्ष प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में आदर्श विद्या भारती स्कूल से कुल 162 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त कर अपने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड ध्वस्त किया l

इस अवसर पर अभिभावकों एवं सफल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा कि यह सफलता अभिभावकों के विश्वास, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों के कठिन मेहनत और गहन अध्ययन का परिणाम है l बच्चों के बारे में उन्होंने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं यदि उन्हें सही मार्गदर्शक के रूप में शिक्षक मिलेंगे तब उसका कोई भी रूप गढ़ा जा सकता है l उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा बच्चों के आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल क्लास संचालित करने की सलाह दी l

असफल विद्यार्थियों के लिए आगे की परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान देते हुए कहां की असफलता ही सफलता की सीढ़ी हैl सफल विद्यार्थियों में श्रुति कुमारी, राधा भारती ,शंभवी कुमारी ,डिंपल कुमारी ,श्रेया शर्मा ,जय श्री ,अर्चना कुमारी ,रूबी कुमारी ,नेहा भारती ,सलोनी नयन, नेहा रानी , निधि प्रकाश ,अनन्या कुमारी ,अनीशा भारती, भानुप्रिया ,खुशी राज ,अंकिता कुमारी , रिया कुमारी , सौम्या भारती, शबनम भारती ,अभिजीत आनंद ,अभिषेक कुमार ,अवनीश कुमार ,आदित्य वैद्यनाथन ,आकाश कुमार ,आलोक कुमार ,आनंद राज ,अमिताभ बच्चन ,अंकित आनंद ,अनमोल गोलू ,अर्पित कुमार ,आशीष कुमार ,आशुतोष कुमार, आयुष कुमार बंधु ,बृजेश कुमार ,दीपक सिंह , रतिकांत जतिन , ऋतुराज ,ऋतिक वत्स ,सागर कुमार ,अंकित राज ,सर्वेश आनंद ,सत्यम राज ,शिव गोलू ,शुभम गुप्ता ,सुजल कुमार ,स्वराज कुमार ,विक्रमादित्य ,विनीत विनायक ,विशाल कुमार, विवेक कुमार ,योगेश कुमार, युवराज ,िमल कुमार तथा अन्य शामिल हैं l

इस समारोह में विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार, सत्यजीत पटेल, राजा बाबू ,अर्जुन प्रसाद, सतीश कुमार ,राम रतन कुमार ,कृष्णा सर ,भागवत प्रसाद ,अवधेश प्रसाद ,सौरव कुमार, सचिन कुमार ,विनोद कुमार ,हेमंत कुमार, संजय कुमार ,अजीत कुमार तथा अन्य उपस्थित थे l उपस्थित सभी शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए कम समय में सच्चे मन एवं समर्पित भावना से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया l

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From