• Friday, 01 November 2024

हल्ला ला!! बिहार सरकार के पास नहीं है पैसा, सरकारी आवासीय विद्यालय में तालाबंदी की नौबत

हल्ला ला!! बिहार सरकार के पास नहीं है पैसा, सरकारी आवासीय विद्यालय में तालाबंदी की नौबत

हल्ला ला!! बिहार सरकार के पास नहीं है पैसा, सरकारी आवासीय विद्यालय में तालाबंदी की नौबत

 

शेखपुरा

 

बिहार के शेखपुरा जिले के बेलछी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तालाबंदी की नौबत आ गई है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में दलित समुदाय की बच्चियों को आवासीय निशुल्क शिक्षा की सुविधा दी जाती है।

 

 

यह तालाबंदी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालन के लिए एक भी पैसा नहीं रहने और वर्तमान महीने में उधार लेकर सब्जी, अंडा, मीट, मुर्गा, दवाई इत्यादि का काम चलाने और अब दुकानदारों के द्वारा सामग्री देने से इनकार करने पर स्थिति उत्पन्न हो गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के खाता में विद्यालय संचालन के लिए एक भी पैसा नहीं होने की वजह से हो गया है। इस संबंध में कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन पिंकी सिन्हा के द्वारा शिक्षा विभाग के डीपीओ को पत्र लिखकर यह सूचित कर दिया गया है कि आवासीय विद्यालय संचालन के लिए एक भी पैसा खाता में नहीं है । उधार लेकर अभी तक काम चल रहा है। उधार देने वाले दुकानदारों ने अब उधार देने से मना कर दिया है। इसलिए यदि खाता में पैसा नहीं आता तो आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में तालाबंदी के अलावा कोई विकल्प नहीं बच जाएगा।

 

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रभारी और वार्डन के संयुक्त हस्ताक्षर से दिए गए पत्र में कहा गया है कि 16 लाख रुपए की राशि खर्च करने के लिए खाता में जमा था। पूरी राशि खर्च हो गई है। खर्च की गई राशि का ब्यौरा भी संलग्न कर विभाग को दे दिया गया है और अब राशि नहीं होने से इस महीने से स्कूल के संचालन का खर्च उधार पर चल रहा था।

बताया जाता है कि आवासीय विद्यालय के संचालन में प्रत्येक महीना लगभग डेढ़ लाख रुपए की खर्च है। इस महीने राशि नहीं होने से उधार से काम चल रहा है। उधर विभाग के डीपीओ ने बताया कि विभाग के संज्ञान में यह बात है। राज्य स्तर पर इस से पहल होनी है । राज्य स्तर को इससे अवगत करा दिया गया है। राशि प्राप्त होने पर ही कुछ किया जा सकता है।

हल्ला ला!! बिहार सरकार के पास नहीं है पैसा, सरकारी आवासीय विद्यालय में तालाबंदी की नौबत
हल्ला ला!! बिहार सरकार के पास नहीं है पैसा, सरकारी आवासीय विद्यालय में तालाबंदी की नौबत

Share News with your Friends

Comment / Reply From