8 साल की तनु की शादी सोशल मीडिया पे वायरल पर सच निकला कुछ और
8 साल की तनु की शादी सोशल मीडिया पे वायरल पर सच निकला कुछ और
न्यूज़ डेस्क/नवादा/शेखपुरा
सोशल मीडिया पर बिहार के नवादा के 8 वर्ष की तनु कुमारी की शादी की तस्वीर के साथ डाली गई पोस्ट ने पूरे बिहार में हलचल मचा दी।
नवादा जिले का प्रशासन दिनभर इसी में परेशान रहा। आखिरकार शाम होते होते इस पूरे पहलू से पर्दा उठ गया और मामला बालिग तनु कुमारी की शादी का निकला।
दरअसल यह पूरा मामला ट्विटर पर तनु कुमारी की तस्वीर के साथ 8 वर्ष की लड़की होने के दावा किए जाने की खबर से गर्म हुआ । नवादा जिला के वारसलीगंज के मंजौर गांव निवासी पवन सिंह की पुत्री तनु कुमारी से जुड़ा हुआ है। पवन सिंह दिल्ली में रहते है। तनु अपने ननिहाल जमुई के सिकंदरा अंतर्गत मतासी गांव में रहती है। शादी भी वहीं से सम्पन्न हुआ।
बिहार के नवादा की ये मार्मिक तस्वीर अपनी गरीबी को बता रही है अपनी मजबूरियों को बयां कर रही है कि वो हालात कैसे होंगे कि एक माँ बाप अपनी 8 साल की बेटी की शादी एक 28 साल के लड़के से किन परिस्थितियों में किये होंगे.आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी तश्वीर मन को झकझोर कर रख दे रही है pic.twitter.com/S5VXpJ0gAx
— Tushar Srivastava (Zee Media) (@TusharSrilive) May 27, 2021
तनु कुमारी की शादी शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार थाना के बरसा गांव निवासी सतीश कुमार के 26 वर्षीय पुत्र शशिकांत शर्मा उर्फ सोनू के साथ हुई। यह शादी 26 अप्रैल 2021 को लखीसराय जिला के प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में संपन्न कराई गई । शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें लड़की की उम्र 8 वर्ष बताई गई।
लड़की तनु कुमारी ने बताया कि उसकी उम्र 19 वर्ष है। उसका जन्मतिथि 01/01/2002 है। आधार कार्ड पे भी दर्ज है। जानबूझकर उसे बदनाम करने के लिए किसी ने इस तरह की तस्वीर को वायरल कर दिया है। वहीं सोनू कुमार ने बताया कि अशोक धाम में सभी परिवार वालों की सहमति के साथ विधि पूर्वक शादी संपन्न कराई गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!