• Friday, 01 November 2024
कुशल युवा कार्यक्रम विजार्ड प्रतियोगिता में मुहिम फाउंडेशन के 8 विद्यार्थियों का चयन

कुशल युवा कार्यक्रम विजार्ड प्रतियोगिता में मुहिम फाउंडेशन के 8 विद्यार्थियों का चयन

DSKSITI - Small

बरबीघा

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा कुशल युवा विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए शेखपुरा जिले से 10 विद्यार्थियों का चयन अंक के आधार पर किया गया। इसमें 8 विद्यार्थी अकेले बरबीघा के हॉस्पिटल के सामने संचालित मुहिम फाउंडेशन के थे । सभी बच्चों की सूची जून 2021 से मार्च 2022 तक के बेहतर अंक के आधार पर किए गए।

इसकी जानकारी देते हुए मुहिम फाउंडेशन कुशल युवा केंद्र के प्रधान प्रशिक्षक कुणाल कुमार ने बताया कि पूरे मुंगेर प्रमंडल में 200 बच्चों का चयन हुआ था । जिले से 10 विद्यार्थियों का चयन अंक के आधार पर बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा किया गया था। जिसमें 8 विद्यार्थी मुहिम फाउंडेशन के थे । सभी विद्यार्थी प्रतियोगिता में गुरूवार को शामिल हुए। यहां से सफल विद्यार्थियों का रिजल्ट राज्य स्तर पर घोषित किया जाएगा । शामिल होने वाले विद्यार्थियों में प्रियांशु कांति कश्यप, खुशबू कुमारी, रुचि कुमारी, अमृता कुमारी, प्रियम कुमारी, अमित कुमार, अनिकेत राज और कन्हैया चौधरी शामिल है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया गया। मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर पंचा कुमार, प्रशिक्षक पूजा कुमारी, प्रियांशी राज, शालिनी, अमरजीत, शिवानी रंजन उपस्थित रही।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From