विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी के पेट्रोल पंप से 7: 50 लाख के डीजल की ऐसे हुई चोरी
विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी के पेट्रोल पंप से 7: 50 लाख के डीजल की ऐसे हुई चोरी
बरबीघा, शेखपुरा
बरबीघा के गायत्री पेट्रोल पंप के तीन स्टाफ पर साढ़े सात लाख लेकर गायब होने का एफआईआर किया गया है। यह एफआईआर पेट्रोल पंप के मैनेजर महेश सिंह ने दर्ज कराई है। यह पेट्रोल पंप लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मधुकर कुमार की है।
दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया कि 5385 लीटर डीजल लेकर चलंत वाहन शेखपुरा के चांदी पहाड़ पर बिक्री के लिए लेकर गए। इसमें कर्मचारी बरबीघा के घरसेनी गांव निवासी कुणाल कुमार, वारसलीगंज के कटौना निवासी ऋषि कुमार एवं शेखपुरा के हसनगंज निवासी मनोरंजन कुमार शामिल थे। डीजल बिक्री के बाद साढ़े सात लाख प्राप्त हुए।
चोरी के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज
सभी पैसा लेकर तीनों कर्मचारी गायब हो गए। गाड़ी भी पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंचाए। काफी खोजबीन करने पर गाड़ी मिर्जापुर गांव के पास मिक्सचर प्लांट के आगे लगा हुआ मिला। उसमें गाड़ी का चाबी भी लगा हुआ था। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उधर, इस संबंध में हसनगंज निवासी मनोरंजन कुमार ने कहा कि वह कई महीने से यहां काम कर रहा था। 3 महीने से डीजल पहुंचाने वाले गाड़ी को चला रहा था। अचानक एक दिन डीजल चोरी का आरोप लगाया गया और कहा गया कि 500–500 लीटर तीनों मिलकर जुर्माना का पैसा दो तभी छोड़ेंगे । इस वजह से हम डर कर भाग गए। 8000 महीना मात्र दरमाहा मिलता था। हम लोग गरीब आदमी हैं। जबकि माप कर डीजल दिया जाता था माप कर ही पहुंचाते थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!