• Friday, 01 November 2024
मतदान में ट्रेनिंग से भाग रहे 57 अधिकारियों पर गिरी गाज, सख्ती का निर्देश

मतदान में ट्रेनिंग से भाग रहे 57 अधिकारियों पर गिरी गाज, सख्ती का निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

बिहार चुनाव को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन सख्ती के मूड में नजर आ रहा है और 57 अधिकारियों को नोटिस थमा दिया गया है। वैसे अधिकारियों पर कानून के तहत कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। दरअसल यह सभी अधिकारी मतदान को लेकर होने वाले ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो रहे। ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने पर इन लोगों को नोटिस थमा दिया गया है। इसमें कई महिला मतदान कर्मी भी शामिल है

बगैर सूचना के गायब अधिकारियों पर गिरेगी गाज

DSKSITI - Large

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शेखपुरा जिला के डाइट और अभ्यास मध्य विद्यालय में किया गया है । नोडल अधिकारी कार्मिक एवं पोलडे आरेजीमेंट कोषांग के के यादव ने बताया कि अब तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम से 57 कर्मी/ अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तहत शेखपुरा जिला के दोनों निर्वाचन क्षेत्र 169 शेखपुरा एवं 170 बरबीघा में 28 अक्टूबर को होने वाले आम निर्वाचन के लिए दिनांक 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक मतदान कर्मी अधिकारी एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों का अभ्यास विद्यालय एवं डाइट में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था।डीपीआरओ ने बताया कि मतदान कर्मियों /पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण के लिए मोबाइल पर एस एम एस तथा प्रथम नियुक्ति पत्र के द्वारा सूचित तथा तमिला कराया गया था।

पीठासीन पदाधिकारी भी भाग रहे ट्रेनिंग से

इसके बावजूद भी 57 में से पीठासीन पदाधिकारी 15 ,प्रथम मतदान का अधिकारी 08, द्वितीय मतदान पदाधिकारी 13 ,तृतीय मतदान पदाधिकारी 11 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट09, माइक्रो ऑब्जर्वर अधिकारी01 प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए थे ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित था। इनकी अनुपस्थिति को डीएम ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी अनुपस्थित मतदान कर्मी एवं अधिकारी 24 घंटे के अंदर कार्मिक कोषांग शेखपुरा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From