मॉडर्न इंस्टीच्यूट में 11वीं क्लास के कोर्स फीस में 50 प्रतिशत की छूट
मॉडर्न इंस्टीच्यूट में 11वीं क्लास के कोर्स फीस में 50 प्रतिशत की छूट
बरबीघा
बरबीघा के प्रसिद्घ शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट में 11वीं इंग्लिश एवं बायोलॉजी का बैच में नामांकन के लिए विशेष व्यवस्था बहाल की गयी है। 11 अप्रैल से शुरू हो रहे इस व्यवस्था में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने बताया कि क्लास 11वीं में सत्र 2022-2023 के लिए 20 अप्रैल तक एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत कोर्स फीस में छूट दी जाएगी। उन्होने बताया की कोरोना काल ने आम लोगों को आर्थिक रूप से बुरी तरह कमजोर कर दिया है, खासकर लडकियों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में संस्थान आर्थिक तंगी को झेल रहे परिवारों के बच्चों को अवसर प्रदान कर रहा है।
ज्ञातव्य हो कि संस्थान 13 वर्षो से लगातार मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, पारा-मेडिकल परीक्षा, बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम दे रहे है। इस संस्थान से मेडिकल परीक्षा में सफल छात्र निखिल चंद्रा, सदानंद आर्या, छात्रा नम्रता चंद्रा, बीएससी नर्सिंग में छात्रा रूपम राज, पारा-मेडिकल परीक्षा में छात्रा फमीदा खातुन, सोनाली राज, सोनल कुमारी, रोजी कुमार, रिचा प्रभा, दीप्तीन कुमारी, छात्र हिमांशु कुमार का नाम शामिल है।
बायोलॉजी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
वहीं 12वीं बोर्ड की बायोलॉजी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में गोपाल कुमार (93 प्रतिशत), साक्क्षी कुमारी (93 प्रतिशत), मानस कुमार (90 प्रतिशत), अदीती कुमारी (90 प्रतिशत), प्रीति कुमारी (90 प्रतिशत), शिवाणी कुमारी (90 प्रतिशत), प्रियंका कुमारी (89 प्रतिशत), सिमरन (89 प्रतिशत) मोहम्मद शारीक (88 प्रतिशत) 12वीं इग्लिश में दीपशिखा कुमारी (83 प्रतिशत), मोहम्मद तबरेज आलम (80 प्रतिशत), मोहम्मद शारीक (75 प्रतिशत), अंगज कुमार (75 प्रतिशत), राज आर्यन (71 प्रतिशत) आदि का नाम शामिल है।
मॉडर्न इंस्टीच्यूट में शिक्षा, अपनी पूरी क्षमता से हासिल करने का अधिकार देती है, उन्हें परिपक्व , समझदार वयस्क बनने के लिए पढाना एवं प्रेरित करना लक्ष्य है। संस्था्न का शैक्षिक दर्शन एक मजबूत मूल्य-केंद्रित शिक्षा पर आधारित है जो छात्र के नैतिक और आध्यात्मिक विकास पर बहुत जोर देता है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!