119 वीं जयंती पर याद किए गए मुखर्जी। गुंजा-जहां हुए बलिदान मुखर्जी ,वह कश्मीर हमारा है …..
शेखपुरा
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म जागरण प्रमुख विनोद कुमार ने ओजपूर्ण गीत से शुरू करते हुए कहा जहां हुए बलिदान मुखर्जी ,वह कश्मीर हमारा है ….. उसके उपरांत उन्होंने कहा मुखर्जी कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने या उस पर बहस की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी.
मां भारती के सच्चे सपूत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था. एक देशभक्त, जिन्होंने भारत के विकास के लिए अनुकरणीय योगदान दिया. उन्होंने भारत की एकता के लिए साहसपूर्ण प्रयास किए. उनके विचार और आदर्श देश भर में करोड़ों लोगों को ताकत देते हैं.मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, मनोज सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष डॉ के शंभू, अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष विपिन मंडल, बलराम आनंद, मंडल अध्यक्ष भुपेश कुमार सहित अन्य लोगों ने मुखर्जी जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनके गुणों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!