• Friday, 01 November 2024
ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में खुशी और आर्यन टॉपर

ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में खुशी और आर्यन टॉपर

DSKSITI - Small
धूम-धाम से 13 वी जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ समापन
शेखपुरा ।
जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित शहर के संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 13 वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े ही धूम – धाम से संपन्न हुआ। इसकी जानकारी देते हुए जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा कुमारी और महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि समापन समारोह में शामिल संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार , जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य पी0 मैरी जेनेट डेज़ी और शारीरिक शिक्षिका हेमलता एन एच ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया । साथ ही साथ पूरे खेल में प्रथम स्थान आने वाले L.T.A और दूसरे स्थान आने वाले V.T.A ताइक्वांडो क्लब को अतिथियों द्वारा कप देकर पूरी टीम का हौसला बढ़ाया।
इन सभी खिलाड़ियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट फाइटर का अवार्ड खुशी कुमारी और आर्यन कुमार को दिया गया।प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी मनीषा रॉय, अंचल ,सपना, स्वीटी, अनीशा, नेहा, सृष्टि, सबा गोहर, कृष्णा, आशिया, वर्षा, प्रतिज्ञा, सिमरन, वर्षा, खुशी ,नैना, रूही, प्रीति सुमन, अन्वी सौर्य ,स्वीटी, अनन्या, शिवानी धनलक्ष्मी, नीतू, किरण, प्रियदर्शनी, राजश्री
DSKSITI - Large

धनलक्ष्मी, शेखर सुमन, हर्ष उज्जवल, गुलशन रवि बंटी अविनाश ,सब्बन खान, गौरव, हिमांशु ,आर्यन, अनीश, मोनू, निखिल, राजा, मनीष, आशीष, रोशन, प्रेमराज कृष्णा ,ऋषभ, सुधांशु, रोशन, विवान, समीर, अभिजीत आनंद, अभिराज ,अमरजीत, अहान, सौरभ, विश्वजीत ,रोहित, आलिया,दूसरा स्थान पाने वाले खिलाडियो में प्रिया, निधि ,गरिमा ,शक्ति प्रियदर्शनी, काव्या, हिमांशु ,सौरभ, शशि ,ऋषभ, शिवम, आकाश, मंटू ,उर्जित पटेल, नयन, अमरजीत, हरि ओम, सुशांत ,हर्ष, अरमजीत, अभिजीत ,सन्नी ,आयुष, सागर, मयंक ,निशांत ,आलोक, शंकर, चांदनी ,शानू प्रिया, निकिता आनंद, रिया मेहता ,रिचा कुमारी, इशिका सेठ और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ी नव्या, साक्षी ,परी ,दिव्यंका, साक्षी, आयुषी, अंजलि, स्नेहा, तेजस्विनी ,आदित्य , आशुतोष, राम बाबू, सौरभ ,गुलशन, आयुष, चंदन,आदित्य, अभिजीत ,रियर, शीतल ,स्मृति, गौरी, तानिया, उर्मिला, साक्षी का नाम प्रमुख है।इन सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल देकर उनको सम्मानित किया गया। साथ ही साथ खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महासचिव विश्वजीत कुमार ने प्रतियोगिता की समापन की घोषणा की ।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From