मैट्रिक की परीक्षा को लेकर हो गई प्रशासनिक तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला
दशवीं की वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 17.02.2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 24.02.2022 तक दोनों पालियों में क्रमशः प्रथम पाली 09.30 बजें पूर्वा॰ से 12.45 बजें अप॰ तक तथा द्वितीय पाली 01.45 बजें अप॰ से 05.00 बजें अप॰ तक निर्धारित किया गया है। केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर घ्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करेंगे ताकि किसी प्रकार की सूचनाएॅ परीक्षार्थीयों के बीच प्रेषित की जा सकें। जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र परिसर में मीडियाकर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06341-223333 पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। विनय कुमार, श्रम अधीक्षक, शेखपुरा नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगे।
गश्ती सह-उड़न-दस्ता दल 04, जोनल दण्डाधिकारी 04, सुपर जोनल दण्डाधिकारी 02, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी 37 एवं पुलिस बल नियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा 500 गज की दूरी इर्द-गिर्द दं॰प्र॰की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा दिनांक 17.02.2022 से 24.12.2022 तक लगाते हुये सभी निकटवर्ती फोटो स्टेट की दुकानों को परीक्षा अवधि में बंद रखना अनिवार्य है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी परीक्षा केंद्र पर ससमय उपस्थित हों तथा अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्षतापूर्वक करें। किसी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अनुपस्थित रहने अथवा कदाचार में संलिप्त रहने पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुये अद्योहस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा पुलिस के नोडल पदाधिकारी होंगे तथा वे सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!