गांव के शोषित और पीड़ितों का आवाज बुलंद करें मीडिया: मंत्री श्रवण कुमार। प्रेस क्लब का उद्घाटन

शेखपुरा।
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं शेखपुरा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने शेखपुरा जिला प्रेस क्लब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया को गांव के दबे कुचले और पीड़ित लोगों की आवाज बननी चाहिए और ऐसे आवाज को बुलंद करनी चाहिए ताकि वह आवाज सरकार तक पहुंचे और सरकार उसका समाधान कर सके।
प्रेस क्लब के उद्घाटन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के माध्यम से प्रेस से जुड़े लोग और अधिकारी तथा राजनीतिज्ञों को सहूलियत होगी और एक ही छत के नीचे सभी प्रेस के लोग मिल जाएंगे जिससे सभी को अपनी बात रखने में आसानी होगी।
इस अवसर पर जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार, प्रभात खबर के पत्रकार निरंजन कुमार, कौमी तंजीम के पत्रकार शाम्बिल हैदर, हिन्दुस्तान पत्रकार संजय मेहता, दैनिक जागरण से अरविंद कुमार, न्यूज़ 18 से अजित सिन्हा, जी न्यूज से रोहित सिन्हा, सहारा से अरविंद पांडेय, कशिश न्यूज़ से धर्मेंद्र कुमार, बिहार लाइव से कुमार सुबिद, शिवकुमार पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।