प्रेमलता मदन मोहन B.Ed कॉलेज (बिंद, लोदीपुर, नालंदा) में युवा दिवस पर हुआ खास आयोजन

बरबीघा
बरबीघा से सटे बिंद के लोदीपुर में संचालित प्रेमलता मदन मोहन B.Ed कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर खास कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कॉलेज में पढ़ने वाले प्रशिक्षुओं के साथ-साथ कॉलेज के प्रबंधन के द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि की गई और विवेकानंद के आदर्श को अपनाते हुए नई ऊर्जा और संकल्प के साथ राष्ट्र निर्माण में जुड़ने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह भी उपस्थित रहे । उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया और कहा कि स्वामी विवेकानंद अमेरिका में जाकर भारतीय संस्कृति, सभ्यता और समाज का अलख जगाया। आज देश उस से पिछड़ रहा है । ऐसे में युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। विवेकानंद के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाना सभी का कर्तव्य बनता है।
सपना रानी ने कहा विवेकानंद आदर्श
कॉलेज के सहायक प्राचार्य सपना रानी ने कहा कि विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं और उनकी प्रेरणा से युवा को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है। कार्यक्रम में बोलते हुए D.El.Ed विभाग के प्रवक्ता फिरोज अली और बिपिन बिहारी ने विवेकानंद को अपना आदर्श मानने के लिए युवाओं को प्रेरित किया