• Friday, 19 April 2024
शिद्दत से याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी

शिद्दत से याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी

DSKSITI - Small

शेखपुरा/बरबीघा/अरियरी /चेवाड़ा।

आधुनिक भारत के निर्माता एवम पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की जयंती के मौके पर जिले में अनेकों जगह जयंती समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध कांग्रेस नेता कैलाश प्रसाद सिंह ने की। समारोह में कांग्रेस नेता श्रवण सिंह , आर के जितेंद्र ढाढ़ी, मथुरा सिंह , पप्पू सिंह ,डॉ नवीन कुमार सिंह , वीरेंद्र सिंह ,प्रीति कुमारी ,राजेश कुमार , शक्ति सिंह , दयानन्द यादव , गणेश पासवान , मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद थे। पार्टी कार्यालय परिसर स्थित स्व राजीव गाँधी की संगमरमर से बनी प्रतिमा पर उपस्थित लोंगो ने फूल माला चढ़ाया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके बताए मार्गों पर चलने और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए उनके द्वारा लायी गयी संचार क्रांति को अद्वितीय बताया। उनके कुर्बानी को याद करते हुए देश की एकता तथा अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में मिठाईयां भी बांटी गई।

उधर बरबीघा शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में भी राजीव गाँधी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिसमें कांग्रेस नेता सुरेश प्रसाद सिंह , देवेंद्र ठाकुर , अजय कुमार , हरिशंकर कुमार छोटी सहित अन्य ने हिस्सा लिया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में भी जेएनवी के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जिसमें स्कूल के प्राचार्य ओमवीर सिंह के साथ-साथ सभी

DSKSITI - Large

शिक्षक और छात्र -छात्राओं ने हिस्सा ली।जबकि शहर के निजी शिक्षण संस्थान एडीएडीएन कान्वेंट स्कूल में स्व राजीव गाँधी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य सरला प्रसाद ने की। इस मौके पर स्व गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्कूली बच्चों एवम शिक्षक -शिक्षिकाओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिले के अन्य प्रखंडो एवम संस्थानों में भी उनके समारोहपूर्वक याद किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From