• Friday, 19 April 2024
गांव से नाग पंचमी पर खेले जाने वाला खेल कबड्डी क्यों हो रहा है विलुप्त

गांव से नाग पंचमी पर खेले जाने वाला खेल कबड्डी क्यों हो रहा है विलुप्त

DSKSITI - Small

शेखपुरा

नाग पंचमी पर गांव में कबड्डी खेलने की पुरानी परंपरा है। इसी को लेकर शुक्रवार को कई गांव में कबड्डी का खेल आयोजित किया गया हालांकि पहले प्रत्येक गांव में नाग पंचमी के दिन कबड्डी खेलने की परंपरा थी परंतु वर्तमान समय में यह विलुप्ति के कगार पर है।

DSKSITI - Large

क्यों खेलते हैं कबड्डी

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि नाग पंचमी के दिन शाम में कबड्डी खेलने की परंपरा सदियों से रही है। ऐसा युवाओं के शक्ति परीक्षण और उसमें ऊर्जा भरने को लेकर किया जाता था। साथ ही साथ माना जाता है कि नाग पंचमी में कबड्डी खेलने से इंद्र भगवान प्रसन्न होते हैं और धान के मौसम होने की वजह से जमकर बारिश होती है।

विलुप्ति के कगार पर है कबड्डी

गांव में अब कबड्डी विलुप्त के कगार पर है। शेखपुरा जिले के कपासी गांव में, सहरा गांव में, इत्यादि जगहों पर कबड्डी का खेल आयोजित किया गया। ऐसे गिने चुने ही गांव बचे हैं । बाकी गांव में अब कबड्डी का खेल नहीं होता।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From