शराब के धंधे पर कब्जे को लेकर गोली मारकर हत्या। अब तक तीन की हत्या

शेखपुरा।
शराब के धंधे पर वर्चस्व को लेकर मुरारपुर गांव के दो गुटों के बीच हो रही गैंगवार में बुधवार की रात्रि 60 वर्षीय दशरथ राम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम अपराधियों ने शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरहिंडा बस स्टैंड के पास दिया।
अपराधियों ने कई गोली दशरथ राम के सीने में उतार दी जिससे उनकी मौत हो गई बता दें।
तीन बर्ष पूर्व भी बेटे की हत्या
तीन वर्ष पूर्व शराब के धंधे को लेकर हुए वर्चस्व की लड़ाई में दशरथ राम के पुत्र रंजीत राम की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि दूसरे गुट के एक युवक की भी हत्या जमालपुर रोड में गोली मारकर कुछ माह पहले भी की गई थी।
उधर इसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जेल से छूटे दो ग्रामीणों के द्वारा भी गांव पहुंचते ही जमकर दोनों गुट पर गोलीबारी हुई थी जिसके बाद फिर से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया था।
नहीं रुक रहा देसी शराब का कारोबार
मुरारपुर गांव में देसी शराब बनाने का कारोबार जमकर किया जाता है और यह पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। वही दो तीन लोगों की हत्या अब तक इस लड़ाई में हो चुकी है।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -