युवक के मौत पर MLA ने मातमपुर्सी/मखदूम बाबा के मजार पे चढ़ाया चादर

बरबीघा
बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार युवक की हुई अचानक मौत पर मातमपुर्सी करने के लिए पहुंचे । युवक गौतम कुमार बरबीघा के अहियापुर गांव निवासी था । उसकी उम्र 35 वर्ष थी। अचानक बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलने के बाद विधायक सुदर्शन कुमार अपने समर्थकों के साथ अहियापुर गांव पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया। अपनी शोक संवेदना में उन्होंने कहा कि हर संभव मदद उनके द्वारा दी जाएगी। इस दौरान जदयू के नेता संतोष कुमार शंकु भी मौजूद रहे। विधायक के मातमपुर्सी में पहुंचने के दौरान उन्होंने हर तरह की सहायता का भरोसा भी परिवार वालों को दिया।

मखदूम बाबा की मजार पर विधायक ने चादर चढ़ाया
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा पत्नी के साथ मटोखर में मखदूम बाबा के मजार पर चादर चढ़ाई और अमन और शांति की दुआ मांगी।
इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे। मटोखरदह मजार पर चादर चढ़ाने के दौरान उन्होंने शांति और सद्भावना की कामना करते हुए कहा कि यह मजार पूरी दुनिया में धार्मिक सौहार्द की मिसाल है। यहां हिंदू मुस्लिम सभी चादर चढ़ाते हैं और अपनी सुख समृद्धि की कामना करते हुए विश्व शांति की कामना करते हैं। यह मजार धार्मिक सौहार्द का प्रतीक मजार है।