• Sunday, 12 May 2024
जन वितरण प्रणाली की दुकानों में उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क गायब

जन वितरण प्रणाली की दुकानों में उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क गायब

DSKSITI - Small

जन वितरण प्रणाली की दुकानों में उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क गायब

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानों में कोविड-19 महामारी के समय में भी भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ की वजह से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है और भीड़ में कोविड-19 के प्रसार बढ़ने के खतरा भी बढ़ गया है। आलम यह है कि कोविड-19 महामारी के नियम का यहां बिल्कुल पालन नहीं हो रहा है। बगैर मास्क लगाए लोग जन वितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंच रहे हैं और जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन यहां से लेकर घर जा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा शेखपुरा के कुंडा गांव में देखने को मिला।

ऐसे में इस महामारी के बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के समय में राशन दुकानों में भी नियम का पालन करते हुए राशन गांव वालों को देने के लिए कहा गया है। परंतु शहर से लेकर गांव तक राशन की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग को भी नियम का पालन बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। राशन के दुकानदार की माने तो गांव के लोगों को अथवा शहर मोहल्ले के लोग समझाने के बाद भी बगैर मास्क लगाए ही पहुंच रहे हैं। राशन लेने के लिए आपाधापी करते हैं जिससे भीड़ बढ़ रहे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From