सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक की मौत पर शोक संवेदनाओं का तांता

चेवाड़ा
जिले के चेवाड़ा के रूदासी गांव निवासी गगरी स्कूल के प्रधानाध्यापक गौतम पासवान की सड़क हादसे में मौत के बाद शेक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। काफी संख्या में लोग अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इसी में लोजपा के शेखपुरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी इमाम गजाली के द्वारा भी शोक संवेदना व्यक्त की गई।
इमाम गजाली ने कहा कि गौतम पासवान काफी नेक दिल और समझदार इंसान थे। अचानक सड़क हादसे में उनकी मौत से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। ऐसे में आज शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में मौत की संख्या बढ़ गई है। लोगों को जागरूक होकर चलने की जरूरत है। उधर शिक्षक संघ के द्वारा भी मृतक के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है। बता दें कि शिक्षक गौतम पासवान की मौत घर लौटने के क्रम में कमलबीघा गांव के पास एक कार से टक्कर की वजह से हो गई थी। मौके पर ही उनका निधन हो गया था। इसमें संजय कुमार नामक व्यक्ति जख्मी है। जिन्हें रेफर कर दिया गया है।
Share on:
WhatsAppstay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -
इन ख़बरों को अवश्य पढ़ें ..
शराबबंदी में कड़ा फैसला: शराब पकड़ाया तो घर को किया सील
चेवाड़ा शेखपुरा जिले के चेवाड़ा के चकन्द्रा गांव में शराब पकड़े जाने पर घर को सील कर दिया गया ।...
गांव को शहर में शामिल किए जाने का गांव में हो रहा है जमकर विरोध
चेवाड़ा शेखपुरा जिले के कई गांव को नगर में शामिल किए जाने का विरोध लगातार सामने आ रहा है ।...
Sheikhpura : जानिए जिले के कौन सा गांव बन गया है नगर, पूरी लिस्ट
शेखपुरा जिले सहित बिहार भर के गांव को नगर बनाने की अधिसूचना बिहार सरकार के द्वारा जारी कर दी गई है । बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि यह अधिसूचना तुरंत प्रवृत्त होगी। अधिसूचना के लागू होते ही सारे गांव नगर के रूप में जाने जाएंगे। DM के माध्यम सुझाव बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार राज्यपाल निम्नलिखित आदेश का प्रारूप...