• Friday, 29 March 2024
चुनाव कराने वालों के लिए निर्वाचन आयोग ने क्या क्या नियम बनाया है जानिए

चुनाव कराने वालों के लिए निर्वाचन आयोग ने क्या क्या नियम बनाया है जानिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

निर्वाचन आयोग बिहार पटना के द्वारा आज वीसी के माध्यम से एमसीसी / आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में कई निर्देश दिया गया। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर निर्गत सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन के समय कार्यस्थल पर सभी कर्मियों द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

DSKSITI - Large

कार्यस्थल पर कार्य करने वाले सभी कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत सामाजिक दूरी का अनुपालन करना जरूरी होगा। कार्यस्थल पर सभी मतदान कर्मियों का थर्मल स्क्रीनिंग करना होगा। कार्यस्थल पर कार्यरत अधिकारियों कर्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करना होगा। साथ ही सभी पदाधिकारियों, श्रमिकों द्वारा यह बतना होगा कि परिवार के सदस्यों सहित दे भी स्वस्थ हैं तथा आवास स्थल contentment zon से बाहर हैं। अधिकारियों, अभियंताओं के आगमन के संदर्भ में वाहनो का सेनेटाइज्ड किया जाना जरूरी होगा। हाथ को साबुन पानी से या अल्कोहल युक्त सेनेइज्ड करना होगा। Covid19 के रोकथाम के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर आचार संहिता का उल्लंघन समझा जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From