अस्पताल में नकली एंटी रेबीज की सुई, धमकी के बाद भी भ्रष्टाचार से लड़ रही है एक माँ..

बरबीघा
शेखपुरा जिला के बरबीघा रेफरल अस्पताल में कुत्ता काटने की दवा दिलाने के लिए आई एक माँ को अस्पताल में उसके तीन बर्ष के बेटा को नकली एंटी रेबीज की सुई ₹50 लेकर दे दी गयी।
अब एक ग्रामीण महिला अपने बच्चे को नकली सुई देने तथा ₹50 लेने के भ्रष्टाचार को लेकर आवाज बुलंद कर रही है। महिला इस भ्रष्टाचार से लड़ रही है और उसे धमकी भी दी जा रही है। महिला की मदद एक स्थानीय युवा निक्कू कुमार द्वारा की जा रही है।
आप देखिए महिला अस्पताल पहुंचकर पैसा लेने वाली नर्स से पैसे मुकाबला कर रही।
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब महिला ने ₹50 लेकर सुई देने की आवाज उठाई और सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र कुमार जांच करने के लिए पहुंचे तो अस्पताल में रेबीज की सुई स्टॉक से उठा ही नहीं था।
मिल रही धमकी
अब इस मामले की शिकायत कर्ता महिला कोइरीबीघा की शोभा देवी को लगातार धमकी मिल रही है। शोभा देवी ग्रामीण महिला आशा कार्यकर्ता
द्वारा इसकी धमकी देने की शिकायत कर रही है।
शोभा देवी अपने बच्चे को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंची तथा प्रभारी डॉक्टर आत्मानंद से धमकी देने की शिकायत की।
जांच टीम का हो गया है गठन
इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि यह गंभीर विषय है जिसके लिए जांच टीम का गठन किया गया है।
₹500 लेकर होता है डिलीवरी
अस्पताल के प्रसूति वार्ड में बिना ₹500 लिए नर्स द्वारा डिलीवरी नहीं करवाया जाता। जो महिला ₹500 नहीं देती उसको प्रताड़ित भी किया जाता है।