हाई कोर्ट के जज ने किया भवन का शिलान्यास

शेखपुरा
शेखपुरा के न्यायालय परिसर में बनने वाले भवन का शिलान्यास सोमवार को हाईकोर्ट के जज ने किया। हाई कोर्ट के जज एवं निरीक्षण न्यायाधीश अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इसका शिलान्यास किया। शिलान्यास का यह काम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
कोरोना को देखते हुए वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट जज जनार्दन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। उनके साथ कई न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद थे। इस भवन को एडीआर भवन कहा जाता है।
न्यायालय परिसर में बनने वाले एडीआर भवन में लोक अदालत से संबंधित कार्यों का निष्पादन होगा एवं अन्य विधि से संबंधित कार्य निष्पादित किए जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना हाई कोर्ट के जज के द्वारा भवन के शिलान्यास के बाद जिला जज जनार्दन त्रिपाठी के द्वारा भूमि पूजन किया गया और भवन निर्माण के शिलान्यास का शुभारंभ हो गया।