• Thursday, 25 April 2024
धमाल मचाने हैंडबॉल टीम को किया गया रवाना, कौन कौन है टीम में..

धमाल मचाने हैंडबॉल टीम को किया गया रवाना, कौन कौन है टीम में..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शेखपुरा जिला मिनी बालक बालिका हैंडबॉल टीम आज प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा से रोहतास सासाराम के लिए रवाना हुई , जो 29 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले राज्य स्तरीय मिनी बालक बालिका हैंडबॉल टूर्नामेंट 2018 – 19 में भाग लेंगे.

हैंडबॉल की मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया कि आज प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के प्राचार्य सैयद जुनैद हसन वारसी हैंडबॉल संघ के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया . इस अवसर पर संयुक्त सचिव यशपाल जी , कोषाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय के संजय कुमार, राम रंजन पांडे, डॉक्टर विकास कुमार , रंजीत कुमार , प्रभात कुमार , अमरेंद्र कुमार , प्रभात कुमार , पूनम कुमारी , लवली कुमारी आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.

बालक वर्ग का किट आदर्श विद्या भारती ने तथा बालिका वर्ग का किट डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल ने प्रदान किया तथा खेल की सामग्री आदर्श कोचिंग सेंटर की प्राचार्य खुशबू कुमारी एवं आदर्श कोचिंग सेंटर के निदेशक राजकुमार प्रसाद सिंह ने प्रदान किया .

टीम इस प्रकार है

बालिका वर्ग
कप्तान खुशबू कुमारी , उपकप्तान चांदनी कुमारी , सुमन कुमारी , आराध्या रंजन , खुशबू कुमारी प्रिया कुमारी , रिया कुमारी , मनीता कुमारी , शिवानी कुमारी , पूनम कुमारी ,स्नेहा कुमारी है

टीम कोच छोटी कुमारी

बालक वर्ग में
कप्तान शिवम कुमार, उप कप्तान ऋतिक रोशन , सूरज कुमार ,दीपांशु राज ,आयुष कुमार, राजन कुमार ,प्रियांशु कुमार

DSKSITI - Large

टीम कोच सुजीत कुमार

आचार्य गोपाल जी ने बताया कि जिला प्रशिक्षक बबलू कुमार (नेशनल रेफरी) वरीय खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार उर्फ टनटन , छोटी कुमारी , सुजीत कुमार के कुशल प्रशिक्षण का परिणाम है कि कुछ ही दिनों में मिनी बालक बालिका इतनी अच्छी टीम तैयार हो सकी . दोनों टीमें बहुत अच्छी है और पूर्ण विश्वास है कि मैच में भी अच्छा करके दिखाएगी . इसके सभी प्रतिभागी लगभग पहली बार राज्य स्तरीय मैच के लिए जा रहे हैं इसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चे ही भाग ले सकते हैं . टीम का ट्रायल 26 तारीख प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में हुआ था जिसके चयन समिति में बबलू कुमार यशपाल जी एवं खुशबू कुमारी थी .

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like