• Sunday, 12 May 2024
GOOD NEWS: डाकिया अब चिट्ठी की जगह घर-घर पहुंचा रहे कोरोना की दवा

GOOD NEWS: डाकिया अब चिट्ठी की जगह घर-घर पहुंचा रहे कोरोना की दवा

DSKSITI - Small

डाकिया अब चिट्ठी की जगह घर-घर पहुंचा रहे कोरोना की दवा, अच्छी पहल

शेखपुरा
डाक विभाग के द्वारा कोविड-19 महामारी के तीसरी लहर में एक अनोखी पहल की गई है। इस पहल के तहत डाकिया अब घर-घर जाकर कोविड-19 की दवा पहुंचा रहे हैं । डाकिया को विभाग के द्वारा यह लिस्ट मिलता है। उसके बाद कोविड-19 दवा की एक किट डाक विभाग के द्वारा सभी प्रमुख डाकघर में उपलब्ध कराई गई है। जिसको डाकिया कोविड-19 मरीज को जाकर पहुंचा दे रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा डाकघर के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि डाकघर में कोविड-19 दवा का किट उपलब्ध करवा दिया गया है। फिर डाक विभाग के द्वारा पटना से मरीजों की सूची आ जाती है। मरीजों की सूची और पता रहने के बाद डाकिया को किट दिया जाता है और डाकिया किट को ले जाकर संक्रमित मरीज के घर पर पहुंचा दे रहे हैं।
इस संबंध में मनीष कुमार ने बताया कि डाक विभाग के द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है। इससे संक्रमित मरीज को इधर उधर जाने की परेशानी नहीं होती है। दवाई के किट में सभी तरह की दवा दे दी गई है। ताकि संक्रमित लोग घर पर रहकर होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो सके। लोगों की देखभाल और उनके स्वस्थ की रक्षा को लेकर यह पहल डाक विभाग के द्वारा किया गया है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From