Good Morning Good News: CBSE Results: 93.2% लाकर बरबीघा की बेटी बनी जिला टॉपर..दीजिये बधाई..

बरबीघा। न्यूज ब्यूरो
बरबीघा के झंडा चौक निवासी राजेश कुमार की पुत्री मुस्कान ने 12 वीं सीबीएसई के रिजल्ट में 93.2% लाकर जिला टॉपर बन गई। मुस्कान की इस सफलता पे सभी उसको बधाई दे रहे है।
मुस्कान झारखंड के कोडरमा जिले से जिला टॉपर बनी है। मुस्कान कोडरमा के ही ग्रिजली स्कूल की छात्रा थी। मुस्कान ने कॉमर्स में यह उपलब्धि हासिल की है। मुस्कान इस उपलब्धि के साथ सर्वश्रेष्ठ CA बनना चाहती है। मुस्कान की इस उपलब्धि पर बरबीघा वासियों में खुशी की लहर है सभी लोग मुस्कान को बधाई दे रहे हैं।
उधर, शिवपुरी मोहल्ला निवासी स्नेहलता पांडे की पुत्र आयुष्य आनन्द 88.2% ला कर सबको खुशी दी है।
दोनों विद्यार्थी दसवीं की पढ़ाई स्थानीय डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से 10वीं पास की है। डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक सुधांशु कश्यप ने सभी बच्चों को बधाई दी है।
जवाहर नवोदय विद्यालय
शेखपुरा का रिजल्ट भी शत प्रतिशत बेहतरीन रहा जिसमें राखी कुमारी ने 88.2 पर्सेंट लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि साजन कुमार 80% लाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है लोगों ने दोनों को बधाई दी है।
1 Comment
Comments are closed.
congratulation