• Saturday, 30 March 2024
24 घंटे में प्रभार का आदान प्रदान करें पंचायत सचिव नहीं तो कार्यवाही..

24 घंटे में प्रभार का आदान प्रदान करें पंचायत सचिव नहीं तो कार्यवाही..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शेखपुरा डीएम योगेंद्र सिंह पंचायत सचिवों के साथ बैठक में लापरवाही पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए 24 घंटे के अंदर प्रभार का आदान-प्रदान करने की बात कही। बता दें कि एक माह पूर्व ही जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवों का तबादला कर दिया था परंतु कई पंचायत सचिव के द्वारा प्रभार नहीं दिया जा रहा है जिससे विकास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

श्री कृष्ण सभागार में आयोजित पंचायत सचिवों की बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त तेवर अख्तियार करते हुए 24 घंटा के अंदर प्रभार देने की बात कहते हुए 13 अगस्त को फिर से बैठक बुलाई है।

सक्षम नहीं है तो भी VRS लेले पंचायत सचिव

जिले में कुल 23 पंचायत सचिव कार्यरत हैं और सभी के कार्यकलापों की फाइल को गंभीरता से अध्ययन करने के बाद जिलाधिकारी ने कई पंचायत सचिवों को जमकर फटकार लगाई तथा साफ कहा कि यदि सरकार के निर्देशानुसार कार्य करने में सक्षम नहीं हैं तो बीआरएस ले कर घर बैठ जाइए। इस समीक्षा बैठक में गोपनीय प्रभारी प्रमोद राम, डीडीसी निरंजन झा, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी पंचायत सचिव मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From