छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर देसी शराब माफिया का हमला, चौकीदार जख्मी

शेखपुरा
शेखपुरा टाउन थाना के द्वारा देशी शराब माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में जहां छापेमारी हो रही थी वही शराब माफिया का हमला हो गया । इस हमले में चौकीदार जख्मी हो गया। जख्मी चौकीदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जख्मी चौकीदार की पहचान बाजितपुर गांव निवासी गोरेलाल पासवान है।
इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि सुदासपुर गांव में छापेमारी की योजना पुलिस के द्वारा बनी। टाउन थाना के नेतृत्व में यह छापेमारी हो रही थी। छापेमारी का काम चल ही रहा था। तभी कुछ शराब माफिया के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस हमला में चौकीदार गोरे लाल जख्मी हो गया। जख्मी चौकीदार पर हमला करने वाले की पहचान बिनोद राम के रूप में की गई है। वह पहले भी देशी शराब के मामले में नामजद रहा है। वहीं घायल चौकीदार का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।
छापेमारी में एक गिरफ्तार
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में सुदास पुर गांव में एक शराब बनाने वाले व्यक्ति मोहन राम को गिरफ्तार किया गया। वह मुरारपुर गांव का निवासी है। उसके यहां से शराब भी बरामद की गई है।