जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पदभार संभाला

शेखपुरा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्दकिशोर राम ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया।
निवर्तमान deo मो तकीउद्दीन ने यह पदभार दिया। साथ ही बांका जिला से बदलकर यहाँ आये नये डीपीओ के रूप में सतीश प्रसाद सिंह प्रभार लिया।
शेखपुरा जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन अहमद को यहाँ से बदलकर सहरसा जिला का नया डीईओ बनाया गया है। जबकि सहरसा जिला में डीपीओ पद पर रहे नन्दकिशोर राम को इस जिला का नया डीईओ बनाकर भेजा है।
नये डीईओ एवं नये डीपीओ को यहाँ पदभार ग्रहण करने के बाद जिला माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में फुल – माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रवि कुमार , संघ के प्रदेश नेता राजीव रंजन पप्पू इत्यादि मौजूद थे।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -