क्रूरता पूर्वक हत्या करने वाले हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

शेखपुरा
शेखपुरा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से मिलने के लिए नवादा जिले से कुछ लोग पहुंचे। वे हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। यह लोग नवादा जिले के कोचगांव निवासी थे तथा माफो गांव में नवादा जिला निवासी हीरा कुमार की ईट पत्थरों से कूच कर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी।
21 अगस्त को इस हत्या में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। बाकी सभी अभी फरार चल रहे हैं । इसी मामले में सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस से गुहार लगाई गई परंतु गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं नए पुलिस अधीक्षक के आते ही उनसे उम्मीद की किरण जगी है और गिरफ्तारी की गुहार परिवार वालों ने लगाया है।
गिरफ्तारी की गुहार लगाने के लिए मृतक के बड़े भाई गोरे लाल सिंह , चाचा श्री राम सिंह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से फरियाद लगाने के लिए पहुंचे और वह हत्या में नामजद सभी 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 21 अगस्त को प्रेम प्रसंग के मामले में माफो गांव में हीरा कुमार की बेरहमी से ईंट पत्थरों से कूट-कूट कर और हथियार से दर्दनाक मौत को अंजाम दिया गया था। इसमें एक नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है । मृतक युवक वारसलीगंज के कोच गांव का निवासी था। इसमें लाल सिंह नामक युवक की अभी गिरफ्तारी हुई है बाकी सभी लोग फरार चल रहे हैं।