• Sunday, 12 May 2024
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बेटियों का रहा दबदबा

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बेटियों का रहा दबदबा

DSKSITI - Small

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बेटियों का रहा दबदबा

नवीन कुमार/शेखपुरा

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय निबंध, भाषण, पेंटिंग, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसका आयोजन कार्यालय बिहार शिक्षा परियोजना शेखपुरा रेड क्रॉस भवन शेखपुरा में संपन्न हुआ।

जिसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला स्थापना पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर अविनाश कुमार प्रखंड साधन सेवी माध्यमिक शिक्षा सुधीर मोहन सहायक साधन सेवी बिहार शिक्षा परियोजना सूरज कुमार वीरेंद्र कुमार विमल, गोपाल जी , राजीव कुमार नयन, अविनाश कुमार निराला, निरंजन पांडे, प्रियांशु विद्या, ममता कुमारी इत्यादि उपस्थित थे‌ ।

परिणाम इस प्रकार रहा
भाषण
प्रथम स्थान मन्नू कुमारी उच्च विद्यालय मेंहूंस
द्वितीय स्थान सोनाली कुमारी उच्च विद्यालय बर्मा
तृतीय स्थान कशिश कुमारी उच्च विद्यालय बरबीघा

क्विज प्रतियोगिता

प्रथम स्थान दिव्यांशु कुमार उच्च विद्यालय मेंहूंस
द्वितीय स्थान मेघा रानी राधा नंदन झा वर्मा
तृतीय स्थान दीपक कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय मालदह

रंगोली प्रतियोगिता में

प्रथम स्थान गुड़िया कुमारी उच्च विद्यालय मालदह
द्वितीय स्थान तमन्ना कुमारी सिया सरस्वती उच्च विद्यालय ओठवा
तृतीय स्थान सुहाना कुमारी उच्च विद्यालय चेवाड़ा

DSKSITI - Large

चित्रकला प्रतियोगिता

प्रथम स्थान अंजली कुमारी उच्च विद्यालय मेंहूंस
द्वितीय स्थान प्रियंका कुमारी उच्च विद्यालय ओठवॉ
तृतीय स्थान मेघा कुमारी उच्च विद्यालय मालदह

निबंध प्रतियोगिता

प्रथम स्थान रोशनी कुमारी उच्च विद्यालय चेवाड़ा
द्वितीय स्थान बजरंगी कुमार कुमार उच्च विद्यालय बरबीघा तृतीय स्थान सुहानी कुमारी उच्च विद्यालय मालदह

निर्णायक मंडल में

अविनाश कुमार प्रखंड साधन सेवी माध्यमिक शिक्षा वीरेंद्र कुमार विमल, गोपाल जी , राजीव कुमार नयन, अविनाश कुमार निराला, निरंजन पांडे, प्रियांशु विद्या, ममता कुमारी

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From