लोकल थाना को सूचना दिए बगैर छापेमारी में धाराएं साइबर अपराधी

शेखोपुरसराय
शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने आते ही अपराध पर नकेल कसने के नई तरकीब निकाली है। पहले उनके द्वारा पुलिस के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर आधी रात में छापेमारी की गई और निलंबन की प्रक्रिया हुई है वहीं मंगलवार को भी आधी रात में पुलिस अधीक्षक की एक कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । दरअसल बगैरा स्थानीय थाना को सूचना दिए बगैर साइबर ठग के अड्डे पर छापेमारी की गई और वहां से कई साइबर ठग को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ हो रही है।

साइबर ठग का बड़ा अड्डा है शेखोपुरसराय
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के कई गांव साइबर ठग का बड़ा अंडा है। इसी सूचना पर पुलिस की यह कार्रवाई हुई है। बताया जाता है कि मंगलवार को आधी रात गुप्त रूप से घेराबंदी करते हुए कबीरपुर में छापेमारी में कई लोगों को पकड़ा गया है। इन गिरफ्तारी में हत्या के आरोपी के गिरफ्तारी के भी सूचना है। सभी को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार को प्रेस ब्रीफ में सारी जानकारी दी जाएगी।