• Saturday, 20 April 2024
Corona Updates: 24 घंटे में इतने मिले पॉजिटिव, ठीक होकर भी गए घर

Corona Updates: 24 घंटे में इतने मिले पॉजिटिव, ठीक होकर भी गए घर

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिले में पिछले 24 घंटे में 18 और कोरोना संक्रमण के मामले आये है। आंकड़ा अब 2829 हो गयी है। हालाकि संतोष की बात यह है कि इसमें से 2747 लोगो के स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। यहाँ अब सक्रिय मरीजो की संख्या 82 रह गयी है।

जिसमे से 13 की मृत्यु और एक के लापता का आंकड़ा है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटा में यहाँ 18 नए पोजिटिव मामले की पुष्टि किये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगो का इलाज कोरोना प्रोटोकोल के अनुसार शुरू कर दिया है। जिले के विभिन्न प्रखंड प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1200 से ज्यादा जाँच किया गया। चेवाडा, शेखोपुरसराय और अरियरी में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। जबकि सदर प्रखंड शेखपुरा और घाटकुसुम्भा में एक एक और बरबीघा में दो पॉजिटिव पाया गया है। पोजिटिव परिणाम आने के बाद सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। होम आइसोलेशन किये जाने वाले लोगो पर भी स्वस्थ्य विभाग की टीम लगातार नजर बनाये हुए है। वैसे सभी लोगो को मोबाइल पर स्वास्थ्य की जानकारी ले कर दवा और सलाह दिए जा रहे है।. जिले में कोरोना संदिग्धों के सैम्पल के जाँच में तेज़ी आने के बाद संक्रमितो की संख्या में अब कमी देखी जा रही है। स्वस्थ्य विभग कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए अधिक से अधिक जाँच पर जोर दे रहा है।

DSKSITI - Large

कोरोना को मात देकर 08 संक्रमित घर वापस लौटे

कोरोना को मात देकर 08 और लोगो के स्वस्थ्य होने का भी समाचार मिला है। जिले में स्वस्थ्य होकर घर जाने वालो का प्रतिशत लगभग 97 से ज्यादा बताया गया है। कोरोना को मात देने वाले में सभी 08 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे थे।स्वास्थ्य होने वालो में कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें दस दिनों में घर पर किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्षणनहीं पाए गए है। कोरोना को मात देकर घर जाने वालो की कुल संध्या यहाँ बढ़कर 2747 हो गयी बताई गयी है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेगेटिव होकर घर जानेवाले सभी लोगो को आवश्यक दवा और सलाह दी गयी है। इन लोगो को अभी लोगो से कुछ दिन और अलग थलग रहने की सलाह दी गयी है। सरकार के निर्देशों में कोरोना संक्रमितघर पर भी आइसोलेट हो रहे हैं। अभी कोरोना के सक्रीय मरीजो में से 76 घर पर रह कर ही कोरोना को मात देने में लगे हैं। 04 संक्रमित जखराज स्थान स्थित बनाये गए कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हैं। स्वस्थ्य होने वालो ने डाक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो का स्वस्थ्य विभाग द्वारा दिन भर में तीन बार टेलीफोन से हालचाल लिया जाता है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like