• Thursday, 25 April 2024
Live Video: सावधान: पोस्टमैन की नौकरी के नाम पे आ रहा है फ्रॉड कॉल..सुनिए

Live Video: सावधान: पोस्टमैन की नौकरी के नाम पे आ रहा है फ्रॉड कॉल..सुनिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

पोस्टमैन की नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल किया जा रहा है।

यह 2019 में डाकिया की नौकरी के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को आ रहा है। इसमें आवेदनकर्ता के सारे डिटेल्स पहले उसे बताया जाता है फिर मेरिट लिस्ट बनाए जाने की बात कहते हुए 40 हजार की मांग की जाती है। प्रथम किश्त के रूप में 15 हजार मांगा जा रहा है।

शेखपुरा नगर के कटरा चौक निवासी 2019 शशि कुमार को यह कॉल आया। शशि ने बताया कि उसने 2019 में आवेदन दिया था। जिसके बाद कोलकाता से एक अधिकारी होने का दावा करते हुए सोमवार को कॉल किया गया और कहा गया कि मेरिट लिस्ट में नाम आ जाएगा। 40 हजार देने होंगे।

DSKSITI - Large

बरबीघा के पुरानीशहर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि इसी तरह के फर्जी कॉल उसे भी आया और उससे पांच हजार की ठगी हो गई है। इधर इस संबंध में डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि 2019 में ही रिजल्ट आ गया है। अभी कोई रिजल्ट अथवा मेरिट लिस्ट बनने की बात नहीं है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like