• Wednesday, 08 May 2024
बरबीघा की बेटी प्रज्ञा को मिली बड़ी कामयाबी, बाल वैज्ञानिक ने एक्यूआइ पर किया बड़ा खुलासा

बरबीघा की बेटी प्रज्ञा को मिली बड़ी कामयाबी, बाल वैज्ञानिक ने एक्यूआइ पर किया बड़ा खुलासा

DSKSITI - Small

बरबीघा की बेटी प्रज्ञा को मिली बड़ी कामयाबी, बाल वैज्ञानिक ने एक्यूआइ पर किया बड़ा खुलासा

 

बरबीघा, शेखपुरा।

 

 

शेखपुरा जिले में पहाड़ में खनन से उड़ने वाले धूल कण से होने वाले कृषि पर प्रभाव को लेकर एक छात्रा ने परियोजना को जब आकर दिया तो उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हो गया ।

इस परियोजना में छात्रा के द्वारा यह बताया गया कि पहाड़ उत्खनन से कैसे पेड़ पौधे के क्लोरोफॉर्म के उत्पादन पर प्रभाव पड़ रहा है । जिससे पौधों में परेशानी हो रही है। इसमें यह भी कहा गया की धूल कण के वजह से होने वाले कृषि के परेशानी को अध्ययन भी किया जाना चाहिए ।

बता दें कि जिले में पहाड़ उत्खनन बड़े पैमाने पर किया जाता है। सड़कों पर धूलकण भी उड़ते रहते हैं। वाहनों के आवागमन में भी यह होता है। वहीं जिले का एक्यूआई भी काफी बढ़ा हुआ रहता है।

 

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन

 

 

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस

DSKSITI - Large

के लिए बरबीघा की बेटी का चयन

गुरुवार को 31 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिक बरबीघा की प्रज्ञा कुमारी का चयन होने का समाचार मिलते ही इलाके भर में खुशी की लहर देखी जा रही है।बीते माह मधेपुरा में पूरे राज्य के अलग-अलग जिले से कुल 50 बाल वैज्ञानिकों के परियोजनाओ को चयनित किया गया था।

 

 

जिसमें शेखपुरा जिला से गोल्डन एरा साइंस क्लब की ओर से प्रज्ञा और शौर्य आनंद की परियोजना शेखपुरा जिला में पत्थर उत्खनन से होने वाली धूल कण की मात्रा से कृषि एवं सजीव प्राणी पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव का अध्यन का चयन हुआ था।जिसके बाद पटना में 22 से 25 नवंबर तक चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय परियोजना चयन एवं समृद्धि करण कार्यशाला में राज्य भर के 20 बाल वैज्ञानिकों के परियोजना को चयन कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया है।

 

 

गोल्डन एरा साइंस क्लब के संचालक नवीन कुमार एवं आकर्ष लोहानी ने बताया कि अगले माह भुवनेश्वर में हो रहे राष्ट्र स्तरीय चयन प्रक्रिया में देश भर से चुने गए बाल वैज्ञानिको के परियोजनाओ में एक को 31 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 23 के लिए चयनित किया जाएगा।राष्ट्र स्तर पर चयनित होने पर प्रज्ञा को इलाके भर से बधाई दी जा रही है।प्रज्ञा ने बताया की वह डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। विद्यालय के प्रचार सुधांशु शेखर ने भी उसे बधाई दी है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like