बंधन बैंक का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मना

शेखपुरा।
बृहस्पतिवार को स्थानीय बंधन बैंक, शाखा शेखपुरा बैंक का तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी लाल बच्चन राम, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला अपल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
इनके साथ साथ बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक आनंद मिश्रा, बीएसएम कुमार मधुकर, ए बी एच – शशांक सिकदर , तथा स्वेता कुमारी , हिमांशु कुमार, उत्तम कुमार , मनोज कुमार भारती, रॉबिन्स कुमार, राकेश कुमार तथा मो रिज़वान की मौजूदगी में तीसरा स्थापना दिवस पुरे धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के तहत डी.ए. ओ. ने बताया कि अभी हाल ही में शेखपुरा के बंधन बैंक का स्थान सभी बैंकों से अच्छे कार्य व उपलब्धि को लेकर अब्बल इंगित किया गया। इस मौके पर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। शाखा प्रबंधक आंनद मिश्रा जी ने बताया कि वर्तमान में बंधन बैंक की कुल 937 शाखाये , 2764 डी. एस. सी. है तथा इसमें लगभग 1.36 करोड़ ग्राहक जुड़े हुए है।