जनसंघ लीडर के रूप में यहाँ आए थे अटल जी, मिट्टी में बसी हुई है आज ही यादें..जानिए पूरी बात..

बरबीघा (शेखपुरा)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की यादें बरबीघा की मिट्टी में भी रची बसी हुई है । 70 के दशक में जनसंघ के नेता के रूप में प्रचार करने के लिए वे बरबीघा आए थे और यहां एक आम सभा को भी संबोधित किया था।
सभा को किया संबोधित
उनकी यादों को याद करते हुए सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामाश्रय सिंह कहते हैं कि 1972 में अटल बिहारी बाजपेई बरबीघा आए थे और कोल्ड स्टोरेज मैदान में आयोजित सभा को उन्होंने संबोधित करते हुए नौजवानों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया था। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई के समारोह में जुटे लोगों में काफी उत्साह था और भाषण सुनने के बाद हुए लोग काफी प्रफुल्लित हो गए थे।
खेतलपुरा गांव में हुआ था भोजन
प्रोफेसर रामाश्रय सिंह ने बताया कि समारोह के बाद अटल बिहारी वाजपेई उस समय के जनसंघ के सक्रिय नेता रहे नौबतपुर कॉलेज के प्रोफेसर एवं नालंदा के सारे थाना के खेतलपुरा निवासी प्रोफेसर बृजनंदन सिंह के आवास पर आए थे और वहां स्वागत सत्कार किया गया था। उनके भाषण को सुनने वाले माउर निवासी बिहारी सिंह ने बताया कि वे भाषण सुनने गए थे और काफी प्रेरणा मिली थी।